Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के आयोजन की तारीख का ऐलान आखिरकार कई गतिरोध के बाद हो ही गया। पाकिस्तान में साल 2008 यानी 15 साल के बाद एशिया कप का आयोजन किया जाएगा और इस बार इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। इस मॉडल के तहत चार मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।
हालांकि भारत के एक भी मैच पाकिस्तान की धरती पर नहीं होगा और टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत भी श्रीलंका में ही होगी, हालांकि इसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में ही रहेगी। एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त को होगी और इसका समापन 17 सितंबर को होगा। इसके शेड्यूल का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है।
15 साल बाद एशिया कप लौटा पाकिस्तान
15 साल के बाद एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है और यहां पर आखिरी बार एशिया कप 2008 में खेला गया था। साल 2008 में पाकिस्तान की धरती पर एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने जीता था। फाइनल मैच में श्रीलंका का सामना भारत के साथ हुआ था, लेकिन भारतीय टीम को हार मिली थी और उसे उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। उस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनथ जयसूर्या की 125 रन की शतकीय पारी के दम पर 49.5 ओवर में 273 रन बनाए थे। इसके जबाव में भारतीय टीम 39.3 ओवर में 173 रन पर ऑलआउट हो गई थी और उसे 100 रन से हार मिली थी। श्रीलंका की तरफ से अंजता मेंडिस ने 6 विकेट लिए थे।
वनडे प्रारूप में खेला जाएगा एशिया कप 2023
इस बार एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का आयोजन वनडे प्रारूप में होगा। दरअसल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए ये फैसला किया गया जिससे कि टीमों की तैयारी बेहतर तरीके से हो सके। इससे पहले एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में आखिरी बार साल 2018 में किया गया था और टीम इंडिया चैंपियन बनी थी। इसके बाद साल 2022 में इसका आयोजन टी20 प्रारूप में किया गया था जिसमें श्रीलंका चैंपियन बनी थी। इस बार एशिया कप का 16वां सीजन होगा और इसमें भारतीय टीम सबसे ज्यादा 7 बार चैंपियन बनी है जबकि पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ दो बार ये खिताब जीता है। श्रीलंका की टीम ने 6 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।