Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज इमरान नजीर ने इस साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आने के भारत के फैसले पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने दावा किया कि भारत हारने से डर रहा है और यही बात उन्हें टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान आने से रोक रही है। नजीर ने कहा कि सुरक्षा चिंताओं को एक कारण के रूप में बताना सिर्फ बहाना है। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबीके) बीच विवाद का विषय बन गया है।

नादिर अली पोडकास्ट पर बात करते हुए नाजीर ने कहा कि सुरक्षा कोई बड़ा कारण नहीं है। आप देखिए पिछले कुछ समय से कितनी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। ए टीमों को भूल जाइए, यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान का दौरा किया है। ये सब सिर्फ कवरअप है और सच्चाई ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी क्योंकि वो हारने से डरते हैं। सुरक्षा तो एक बहाना है आप आओ और क्रिकेट खेलो। इन बातों के बीच ऐसी खबरें सामने आई हैं कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में ही किया जाएगा और भारत अपने मैच तटस्थ स्थानों पर खेलेगा।

भारतीय टीम ने पाकिस्तान का आखिरी दौरान एशिया कप 2008 के लिए किया था। इस सीजन में भारत फाइनल में पहुंचा था जहां वो श्रीलंका से 100 रन से हार गए थे। इसके बाद मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के संबंधों में खटास आ गई थी। हालांकि पाकिस्तान ने साल 2012 में भारत का दौरा किया था। आपको बता दें कि इमरान नजीर ने ये भी खुलासा किया था कि उन्हें जहर दिया गया था और इसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफ उठानी पड़ी थी। जहर की वजह से उनके जोड़ो का लगभग 10 साल तक इलाज किया गया था, हालांकि उन्हें इस बात का पता नहीं लग सका कि ऐसा किसने किया था।