आईपीएल 2023 की शुरुआत में कुछ ही दिन शेष बचे हैं, लेकिन इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स को बड़ा झटका लगा है। इस सीजन में सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और लखनऊ के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहसिन खान का खेलना संदिग्ध हो गया है। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने आईपीएल 2022 में अपनी-अपनी टीमों के लिए डेब्यू किया था, लेकिन इंजरी की वजह से इनका इस सीजन में खेलना मुश्किल लग रहा है।
मुकेश ने सीएसके के लिए पिछले सीजन में लिए थे 16 विकेट
पिछले आईपीएल सीजन में मुकेश चौधरी और मोहसिन खान ने अपनी गति व खेल के प्रति अपने जज्बे की वजह से सबको प्रभावित करने में कामयाबी हासिल की थी। इनमें से एक तो सीजन के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार की दौड़ में भी था। इन्हें इनकी फ्रेंचाइजियों ने 20-20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा था। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज से बात करते हुए पुष्टि की है कि उन्हें मुकेश चौधरी से ज्यादा उम्मीद नहीं है जिन्होंने पिछले सीजन में 13 मैचों में 16 विकेट लिए थे। उन्होंने कहा कि हम मुकेश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमें ज्यादा उम्मीद नहीं है। वो पिछले साल हमारी गेंदबाजी यूनिट का अहम हिस्सा थे और अगर वो इस बार नहीं खेल पाते हैं तो ये टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
लखनऊ के लिए मोहसिन ने 9 मैचों में चटकाए थे 14 विकेट
सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी इस समय बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में अपनी पीठ की चोट के लिए पुनर्वसन से गुजर रहे हैं। मुकेश ने क्रिकबज से कहा है कि मैं ठीक हूं और जल्दी ही पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद करता हूं। वहीं मोहसिन खान की बात करें तो पिछले सीजन में उन्होंने लखनऊ के लिए 9 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 5.97 की इकॉनामी रेट के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 14 विकेट लिए थे। वो इस टीम के स्टार परफॉर्मर में से एक थे और इस टीम ने अपने डेब्यू सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी। मोहसिन इस वक्त लखनऊ में एक फ्रेंचाइजी के साथ अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन लखनऊ फ्रेंचाइजी के अधिकारी उनके बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं कि वो मैदान पर उतरने की स्थिति में हैं या नहीं।