Asia Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शॉट सलेक्शन पर ध्यान देना चाहिए था। 148 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद भारत ने केएल राहुल का विकेट शुरुआत में ही खो दिया। इसके बाद रोहित और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई।
हालांकि, दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने की कोशिश में बाएं हाथ के मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट हुए। टीम का स्कोर एक समय 7.5 ओवर में एक विकेट पर 50 था। एक के बाद एक दोनों के आउट होने पर स्कोर 3 विकेट पर 53 रन हो गया। गावस्कर ने यह भी कि कोहली को जीवनदान मिलने का फायदा उठाना चाहिए था और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था।
कोहली को शुरुआत में ही नसीम शाह की गेंद पर स्लिप में जीवनदान मिला। इसके बाद वह 6 रन के स्कोर पर हारिस रऊफ के बाउंसर पर आउट होने से बचे। टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर इंडिया टुडे से गावस्कर ने कहा, “राहुल ने सिर्फ एक गेंद खेली। इसके आधार पर आप उन्हें नहीं आंक सकते। रोहित और कोहली को कुछ देर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, उन्होंने रन बनाए।”
गावस्कर ने आगे कहा, ” लोग कोहली के फॉर्म के बारे में बात कर रहे थे तो मैं कहता रहा कि उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिल रहा है। इस मैच में उन्हें भाग्य का बहुत साथ मिला कैच ड्रॉप हुआ, एज लगा और गेंद स्टंप के करीब चली गई। उन्होंने इसका फायदा उठाया और कुछ बेहतरीन शॉट खेले। जिस तरह से वह खेल रहे थे हर कोई उम्मीद कर रहा थी कि वह 60-70 के आसपास स्कोर करेंगे।”
गावस्कर ने आगे कहा, “रोहित के आउट होते ही वह आउट हो गए दोनों खराब शॉट खेलकर आउट हुए। 19 या 20 की रन रेट से रन नहीं चाहिए था, तो उस समय ऐसे शॉट की जरूरत नहीं थी। उनके लिए यह आवश्यक था कि वे 70-80 तक पहुंचें और फिर शायद बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश करें। इस मैच से यह सबक लेनी चाहिए।”
रोहित 12 रन बनाकर आउट हुए, वहीं दिल्ली विराट ने 34 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। रोहित और विराट के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पांड्या ने दो गेंद रहते छ्क्का लगाकर मैच खत्म किया।
