Asia Cup 2022 : पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने कहा है कि जब तक रविंद्र जडेजा को फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, तब तक टी20 टीम में ऋषभ पंत की जगह पक्की नहीं होगी। भारत ने अपने बल्लेबाजी क्रम में सिर्फ एक बाएं हाथ के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा को चुना। वहीं सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को विशेषज्ञ फिनिशर के साथ-साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने को दी गई है।
स्पोर्ट्स 18 के शो पर सबा ने कहा, “मुझे लगता है कि कम से कम एशिया कप के लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने दिनेश कार्तिक को खिलाने का फैसला किया है। इसलिए वे रविंद्र जडेजा को फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। यही कारण है कि हमने उन्हें पिछले मैच में नंबर 4 पर खेलते हुए देखा। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा हमें यह और देखने को मिलेगा क्योंकि जडेजा एक अलग तरह का डेमिंशन लेकर आएंगे। साथ ही वह बाएं हाथ का एक ऐसा परिपक्व बल्लेबाज बन गए हैं जो नंबर 4 या नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकता है और अगर मौका मिले तो वह नीचे भी आ सकता है और तेजी से रन बना सकता है। इसका मतलब है कि प्लेइंग 11 में पंत की जगह नहीं है।”
सबा करीम ने कहा कि बल्लेबाजी को देखते हुए पंत को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, लेकिन इसका मतलब यह होगा कि दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना होगा। उन्होंने कहा, “अभी ऋषभ पंत की 11 में जगह नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ पंत एक एक्स-फैक्टर हैं। वह आपको मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर मैच जीता सकते हैं। फिर आप ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को 11 से बाहर क्यों रखना चाहेंगे?”
सबा ने कहा कि पंत के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर उन्हें आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य हुआ क्योंकि मैं दिनेश कार्तिक की जगह पंत को टीम में रखने के अपने पहले के रुख पर कायम हूं। मुझे लगता है कि हमें आगे देखने की जरूरत है और अब भी मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत काफी उपयोगी हो सकते हैं।”
भारत को एशिया कप के अपने दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग से भिड़ना है। पहले मैच में टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। हार्दिक पांड्या ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच की बात करें तो इस बात की संभावना काफी कम है कि प्लेइंग 11 में कोई बदलाव होगा। इस मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी।