Asia Cup 2022: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उसकी कमाई की वजह से विश्व क्रिकेट का लाडला बताया था। यही नहीं उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बॉडीलैंग्वेज पर भी सवाल उठाया था। अब उन्होंने टीम इंडिया स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बेतुका बयान दिया है। एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी। हफीज ने इसके पीछे का पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को बताया।
हफीज को मानना है कि अश्विन के न खेलने का मुख्य कारण 2014 का एशिया कप मैच है, जब शाहिद अफरीदी उनकी जमकर कुटाई की थी। हफीज ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने अश्विन के खेलने के सवाल पर कहा, ” मैं शाहिद अफरीदी को 2014 एशिया कप में उन्होंने जो किया उसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। जिस तरह से आपने उन पर (अश्विन) लगातार दो छक्के मारे, मुझे लगता है कि यह उसी का असर है।”
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2014 के मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 245/ का स्कोर बनाए थे। रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, और रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ा था और टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। 246 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान को अहमद शहजाद के 42 रन और हफीज के 75 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन लगाता विकेट गिरने के कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल
आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे। शाहिद अफरीदी और सईद अजमल क्रीज पर थे और अश्विन गेंदबाजी करने आए। पहली ही गेंद पर अजमल आउट हो गए और इससे जुनैद खान स्ट्राइक पर आ गए। जुनैद ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर अफरीदी को स्ट्राइक दी। फिर उन्होंने दो लगातार छक्के लगाए और पाकिस्तान को एक विकेट से जीत दिलाई।
एशिया कप 2022 में भारत को रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 182 रनों का पीछा करते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज नवाज ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए।