एशिया कप में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम की आलोचना करने पर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद एक महिला पत्रकार भड़क गए। उन्होंने बाबर आजम की अगुआई वाली टीम का बचाव करते हुए महिला पत्रकार की तंज कसा। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया। दुबई में रविवार को खेले गए इस मैच में हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 5 विकेट से जीत दर्ज की।

सरफराज ने ट्वीट करके कहा, ” 17वें ओवर में 5 फील्डर स्लो ओवर रेट के कारण सर्कल में थे, जिससे पाकिस्तान को नुकसान हुआ और नेशनल टीवी पर तथाकथित महिला पत्रकार फाइटिंग मैच के बाद पाकिस्तान टीम को कोसते हुए कह रही है कि ना रन करते हैं ना कैच पकड़ते हैं कमाल है।” सरफराज ने उस पत्रकार या शो का नाम नहीं लिया, जिसके बारे में वह बात कर रहे थे, लेकिन यह स्पष्ट था कि वह भारत के खिलाफ कड़े मुकाबले के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना से नाराज थे।

बता दें कि पाकिस्तान ही नहीं भारत को भी स्लो ओवर रेट के कारण नुकसान झेलनी पड़ी। 17 ओवर के बाद रोहित शर्मा की टीम को भी सर्कल में 5 फील्डर रखने पड़े। ऐसे में पाकिस्तान की टीम 147 रनों के चुनौतिपूर्ण स्कोर तक पहुंच पाई। ऐसे में स्लो ओवर रेट को हार का कारण बताने पर सरफराज का काफी मजाक उड़ाया गया।

अब इस हाई वोल्टेज मुकाबले में आखिरी कुछ ओवरों के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीम ने बाउंड्री पर एक फील्डर कम क्यों रखा ? धीमी ओवर गति के लिए टीमों को दंडित करने के लिए आईसीसी ने इस साल जनवरी में एक नया नियम जारी किया। नियमों के अनुसार सामान्य परिस्थितों में टी20 मैच की पारी 85 मिनट के भीतर पूरी हो जानी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो गेंदबाजी कर रही टीम को बचे हुए ओवरों में सर्कल में एक फील्डर अधिक रखना पड़ता है।

इस दौरान डीआरएस के दौरान खोया समय और बॉलिंग टीम के नियंत्रण से बाहर की चीजें जैसे किसी खिलाड़ी को चोट लगने में खर्च हुए समय को ध्यान में रखकर ओवर काउंट किया जाता। भारत के खिलाफ मैच में हारिस रऊफ और नसीम शाह को क्रैप आया था। इसमें जो समय बर्बाद हुआ उसे ध्यान रखा गया। फिर भी पाकिस्तान निर्धारित समय से तीन ओवर पीछे था।