Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर-4 में पाकिस्तान से मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए। ग्रुप मैच में उन्हेंने नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। अब उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। अब रविवार को होने वाले मुकाबले में जडेजा की जगह किसे प्लेइंग 11 में मौका दिया जाए इसे लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की राय बंटी हुई है।
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वसीम जाफर का कहना है कि वह बाएं हाथ के ऑलराउंडर की जगह दीपक हुड्डा को खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन बाएं हाथ का बल्लेबाज होने के कारण अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। वहीं एक अन्य पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का कहना है कि जडेजा के चोटिल होने के कारण टीम में बड़ा बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि जडेजा की तरह अक्षर नंबर-4 पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है और दिनेश कार्तिक टीम से बाहर हो सकते हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर जाफर ने दीपक हुड्डा को लेकर कहा, “मेरी उन्हें मौका देना चाहूंगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। क्योंकि इससे बल्लेबाजी और भी मजबूत होगी। पाकिस्तान के खिलाफ हम जिस ब्रांड की क्रिकेट की बात करते हैं उस आक्रामक दृष्टिकोण से नहीं खेले। हमारी बल्लेबाजी नंबर सात तक है। अगर हुड्डा आते हैं तो बल्लेबाजी थोड़ी लंबी हो जाएगी। इसलिए मैं उन्हें मौका मिलते देखना चाहूंगा। वह दो ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।”
जाफर से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए हुड्डा और अक्षर में से किसी एक चुनने को कहा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ” मुझे लगता है कि एकमात्र प्रश्न है कि क्या भारत अक्षर पटेल या ऋषभ पंत को नहीं खिलाएगा। मेरा मतलब है कि ऋषभ पंत के खेलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि दिनेश कार्तिक को मौका मिल रहा है। लेकिन एकमात्र समस्या यह है कि कोई बाएं हाथ का खिलाड़ी नहीं है।”
सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल
जाफर ने आगे कहा, “पाकिस्तान के पास शादाब खान और मोहम्मद नवाज हैं। तो आप कम से कम एक बाएं हाथ के खिलाड़ी को खिलाएंगे। जब वे गेंदबाजी कर रहे हों तो उसे फ्लोटर के रूप में इस्तेमाल करेंगे। बस यही एक सवाल है। इस वजह से हम दीपक हुड्डा को नहीं बल्कि अक्षर पटेल को देख सकते हैं। “
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” जडेजा की चोट परेशान करने वाली खबर है क्योंकि यह पहली बार नहीं है। उनकी चोट उभर जा रही है। आपके पास रिप्लेसमेंट के रूप में अक्षर पटेल हैं। क्या आप लंबे समय तक रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति को बर्दाश्त कर सकते हैं? वह हार्दिक की तरह ही टी20 टीम में संतुलन लाते हैं और अगर भारत बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहता है तो नंबर 4 या नंबर 5 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।”
चोपड़ा ने आगे कहा, “क्या जडेजा की गैरमौजूदगी में भारत कुछ बदलाव करेगा? मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अक्षर जैसे बल्लेबाज को शादाब और नवाज को काउंटर करने के लिए आप नंबर 4 पर नहीं भेज सकते। इसलिए आपको ऋषभ पंत की जरूरत है, लेकिन फिर इसका मतलब ये भी है कि दिनेश कार्तिक की टीम में जगह नहीं होगी। ऐसे में टीम में परिवर्तन देखने को मिलेगा।”
“