Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम पर प्लेइंग 11 को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने बल्लेबाजों पर निशाना साधा। साथ ही कहा है कि हिंदुस्तान तय कर ले कि आपका फ्यूचर क्या है? ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा या रवि बिश्नोई। बता दें कि टीम इंडिया इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी थी।

पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में ऋषभ पंत नहीं खेले थे। रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण उन्हें सुपर-4 मैच में मौका मिला। ऐसे में पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया पर निशाना साधते हुए अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” मैंने भारतीयों और अपने बहुत से दोस्तों से कहा था कि वे इतने खुश न हों। पाकिस्तान बहुत मजबूत वापसी करेगा और वे भारत को रूथलेसली हराएगा। लेकिन भारत को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।”

सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल

अख्तर ने आगे कहा, “हिंदुस्तान पहले तय कर ले कि फाइनल इलेवन क्या पिक करनी है आपको। आपका फ्यूचर कौन है? ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा या रवि बिश्नोई। कम से कम आप पहले आपनी प्लेइंग इलेवन खोज लिजिए, क्योंकि मुझे टीम इंडिया की कंफ्यूज्ड सलेक्शन नजर आती है और मुझे नहीं पता कि इतना कंफ्यूजन क्यों है? “

अख्तर ने आगे भारतीय बल्लेबाजों पर सवाल उठाया, “मुझे समझ में नहीं आता कि भारत किस शैली का क्रिकेट खेलना चाहता है क्योंकि जो भी आ रहा है वह सिर्फ हिट कर रहा है। सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रोहित शर्मा जो फॉर्म में नहीं हैं वो भी हिट कर रहे हैं। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी यही कर रहे हैं। देखिए, किसी को पारी की एंकरिंग करनी होगी। केएल राहुल को रिजवान की तरह अंत तक खेलना होगा। “

बता दें कि टीम इंडिया को सुपर-4 में अगला मैच श्रीलंका से खेलना है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए मंगलवार को होने वाला मैच करो या मरो वाला होगा। हार के साथ ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। श्रीलंका की टीम ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराया है। अब उनकी निगाहें भारत को हराकर फाइनल में पहुंचने पर होगी।