Asia Cup 2022: देश ही नहीं विदेश में भी भारतीय क्रिकेटरों की फैन फॉलोइंग बेजोड़ है। वे जिस भी देश का दौरा करते हैं, वहां उनके प्रशंसक उनकी झलक पाने के लिए पहुंचते हैं। इसी तरह के दृश्य वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में देखने को मिल रहा है, जहां एशिया कप खेलने के लिए टीम पहुंची है। दुबई में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत के लिए तैयार है।
इससे पहल रोहित शर्मा एंड कंपनी पिछले दो दिनों से नेट्स पर अभ्यास कर रही। इस दौरान फैंस भारतीय खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने के लिए घंटों इंतजार करते दिखते हैं। रोहित ने शुक्रवार को पाकिस्तान के एक फैन का दिन खास बना दिया जो खास तौर पर भारतीय कप्तान से मिलने पहुंचे थे। स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई के साथ वह टीम के ट्रेनिंग की निगरानी कर रहे थे। तभी प्रशंसकों ने उन्हें तस्वीर लेने के लिए बुलाया। रोहित ने बाउंड्री को छलांग लगाई और लोगों से बातचीत करने पहुंच गए।
इस बीच एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने रोहित से गले मिलने के लिए अनुरोध किया। जाल होने के बाद भी रोहित ने उसे निराश नहीं किया। फैन यह बोला कि वह 10 सालों से रोहित से मिलना चाह रहा था। फैन ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह (रोहित) करीब आएंगे और हमारे साथ बातचीत करेंगे। मैं उन्हें देखने पाकिस्तान से आया था और बॉर्डर होने के बाद भी उन्होंने मुझे गले लगाया। मैं पाकिस्तान का समर्थन करता हूं, लेकिन मैं विशेष रूप से रोहित से मिलने आया हूं। उनका जुनून और क्लास अभूतपूर्व है।”
इस बीच, एक अन्य प्रशंसक ने भी रोहित के इस रवैये की प्रशंसा की और भारतीय कप्तान से मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों को लेकर अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ” जैसे ही मैंने कहा मैं यहां पाकिस्तान से आया हूं, वह मैदान से निकल गए और हमसे मिलने। हमें उनसे कहा की है इस दफा जरा हाथ हल्का रखना क्योंकि हमारे गेंदबाज नए हैं।”
गौरतलब है कि शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। उनके घुटने में चोट लग गई है। हालांकि, वह टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं। टीम इंडिया की बात करें तो स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। वह भी चोटिल हो हैं। फिलहाल हर्षल पटेल के साथ एनसीए में रिहैब कर रहे हैं।