Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों बाबर आजम की अगुआई वाली टीम पर कहर बनकर टूटे। इसके बाद हार्दिक बल्ले से भी चमके और 17 गेंदों पर 33 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि, रोहित शर्मा की आगुआई वाली की टीम ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की, जो भारी पड़ सकता था।
टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी की उससे पता चल गया कि कप्तान का फैसला सही था। पाकिस्तान को पहला झटका तीसरे ओवर में भुवी ने बाबर आजम को पवेलियन भेजकर दिया।
उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लिए। वहीं हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद की। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
पांड्या ने एक ही ओवर में मोहम्मद रिजवान 42 और खुशदिल शाह 2 को पवेलियन भेजा दिया। इससे पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर चली गई और बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा आवेश खान ने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया। टी-20 क्रिकेट में पहली बार टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने एक पारी में सभी विकेट लिए।
पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इससे पहले फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5वें टी-20 में सभी विकेट स्पिनर्स ने ले लिए थे। टी-20 में पहली बार ऐसा हुआ था। एशिया कप टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी में हार्दिक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
साल 2016 में मीरपुर में उन्होंने 3.3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। दुबई में 2022 में उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की। इसके कारण अंत के ओवरों में पांच फील्डर्स सर्कल मे फील्डिंग कर रहे थे। यह गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती थी। इसके चलते आखिरी नंबर के बल्लेबाज सरफराज दहानी ने दो छक्के लगाए और पाकिस्तान की टीम 150 के करीब पहुंच पाई। बाबर और रिजवान या कोई बल्लेबाज क्रीज पर होता तो इसका फायदा उठाता और बड़ा स्कोर खड़ा होना तय था।