एशिया कप 2022 के सुपर-4 के मैच के मैदान पर झड़प के कारण पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों को आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। आईसीसी के बयान के मुताबिक अली ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया। यह धारा किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक प्रतिक्रिया से संबंधित है।
वहीं फरीद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह धारा खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क को लेकर है। दोनों खिलाड़ियों पर 19वें ओवर की पांचवीं गेंद के बाद हुए विवाद के लिए जुर्माना लगाया गया है। खिलाड़ियों ने अपनी गलती स्वीकार और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया। दोनों खिलाड़ियों को एक-एक डीमेरिट प्वाइंट भी मिला।
जब यह घटना हुई तब मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था। अली आठ गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे थे और लग रहा था कि वह अफगानिस्तान से मैच छीन लेंगे। अहमद ने तब धीमी बाउंसर फेंकी जिससे अली चकमा खा गए और करीम जनत ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच लपका। इसके बाद विकेट लेने के बाद फरीद आसिफ के करीब आकर जश्न मनाने लगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफीक स्टानिकजई ने आसिफ अली पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “यह आसिफ अली ने का व्यावहार मूर्खता की पराकाष्ठा थी। उन्हें बाकी टूर्नामेंट से प्रतिबंधित कर देना चाहिए। किसी भी गेंदबाज को जश्न मनाने का अधिकार है, लेकिन शारीरिक होना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।
इससे बौखलाए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के गेंदबाज को मारने के लिए बल्ला उठा लिया। पाकिस्तान ने अंत में जीत लिया। नसीम शाह बल्लेबाजी के कारण हीरो बने। अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे और हाथ में केवल एक विकेट था, नसीम ने फजलहक फारूकी के खिलाफ पहली दो गेंदों पर दो बड़े छक्के लगाए और पाकिस्तान ने चार गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया।
