Aakash Chopra on Team India Squad for Asia Cup : एशिया कप के लिए टीम इंडिया के चयन के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने अपनी प्लेइंग 11 चुनी और उसमें दिनेश कार्तिक को जगह नहीं दी। यही नहीं वह इशान किशन और मोहम्मद शमी के न चुने जाने पर बीसीसीआई पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि आवेश खान की जगह शमी को चुनना चाहिए था। किशन को लेकर उन्होंने कहा कि वह पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे और इसके बाद से बतौर ओपनर ज्यादा मैच खेले हैं।
मोहम्मद शमी को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान
हॉटस्टार पर चोपड़ा ने शमी को टीम में शामिल न किए जाने पर कहा, “मोहम्मद शमी को हर कोई क्यों भूल गया है यह मेरे समझ से परे है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार हैं। मुझे लगता है कि अगर अवेश खान और मोहम्मद शमी के बीच की रेस थी, तो मैं मोहम्मद शमी को आंखें बंद करके चुनता। अवेश से कोई बैर नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी को नई गेंद से मौका दिया जाना चाहिए था।”
इशान किशन पर चोपड़ा का बयान
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप में टीम चुनने को लेकर चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ” इसमें तीन रिजर्व खिलाड़ी हैं दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल, लेकिन बिचारे इशान किशन का क्या? इशान किशन आपकी पिछली विश्व कप टीम में थे और उन्होंने उसके बाद बतौर ओपनर सबसे ज्यादा टी20 मैच खेले हैं।”
श्रेयस अय्यर पर दीपक हुड्डा को क्यों दी गई तवज्जो
चोपड़ा ने कहा कि लगता है कि श्रेयस अय्यर से दीपक हुड्डा आगे निकल गए हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ” मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह रिजर्व में भी नहीं है। दीपक हुड्डा ने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है और इशान किशन भी रिजर्व में नहीं हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से थोड़ा हैरान हूं। “
दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में नहीं किया शामिल
आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 चुनी और दिनेश कार्तिक को जगह नहीं दी। उन्होंने कहा, ” ऐसा लगता है कि केएल राहुल के ओपनर बल्लेबाज होने की चर्चा है और विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंग। लंबे समय के दृष्टिकोण कोई बात नहीं, आप यही चाहते हैं। लेकिन उन्होंने ओपनिंग में इतना प्रयोग किया है कि हमें कुछ और प्रयोग देखने को मिल सकते हैं। हो सकता है राहुल न ओपन करें और विराट कोहली ओपन करें।”
सूर्यकुमार से ऊपर आ सकते हैं ऋषभ पंत
चोपड़ा ने मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को चुना। उन्होंने कहा, “सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में होंगे। ऋषभ पंत, सूर्या से ऊपर आ सकते हैं, यह एक संभावना है क्योंकि हमने बार-बार देखा है कि एक बाएं हाथ के खिलाड़ी की आवश्यकता होती है। हर टीम में एक लेग स्पिनर होता है। इसलिए आपको ऋषभ पंत की आवश्यकता होती है।”
हार्दिक पांड्या भी होंगे टॉप-6 में
चोपड़ा ने शीर्ष छह में हार्दिक पांड्या को दूसरे बल्लेबाज के रूप में शामि किया। उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, ” यानी सूर्यकुमार नंबर 5 या नंबर 6 पर होंगे, क्योंकि हार्दिक पांड्या भी हैं तो आप उन्हें इतने लंबे समय तक ओपन क्यों करा रहे थे? दिनेश कार्तिक को इलेवन में जगह नहीं मिल पाएगी। दीपक हुड्डा के चयन से पता चलता है कि टीम को एक फ्लोटर की जरूरत है जो नीचे के क्रम में बल्लेबाजी कर सके और कुछ गेंदबाजी भी कर सके। “