पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता में माहिर नेहरा ने अपने जीवन में अब तक 12 ऑपरेशन करवाए हैं। वे कहते भी है कि जीभ को छोड़कर उनकी पूरी बॉडी की सर्जरी हो चुकी है। नेहरा ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें नाचना नहीं आता है। इसके लिए उन्हें दो बोतल वोदक चाहिए होता है। नेहरा ने यह भी कहा कि चाय उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। इसके बिना उनके शरीर का इंजन नहीं चलता है।

स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर ने तीन साल पर यूट्यूबर चैनल ‘ऑकट्री स्पोर्ट्स’ पर नेहरा के इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया था। उसमें नेहरा ने अपनी शादी की कहानी बताई। नेहरा ने कहा कि 7 दिनों के अंदर उनकी शादी हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘हम वर्ल्ड कप 2 अप्रैल को जीते थे। उस दिन मेरी शादी के दो साल हो गए थे। मैंने 1 अप्रैल को इसलिए शादी नहीं कि क्योंकि लोग बोलेंगे कि अप्रैल फूल बना रहा है। मेरी शादी 7 दिन में हो गई थी। मैंने जब शादी के लिए प्रोपोज किया तो वो हैरान हो गई थी। उसने कहा एक साल 7 महीने बाद हम शादी करेंगे। मैंने कहा 1 साल 7 महीने नहीं 7 दिन में करेंगे। एक अप्रैल को। सबने वहां पर रखे अल्कोहल में से दो-दो शॉट लगाए।’’

नेहरा ने कहा, ‘‘अगले दिन 24 मार्च को मैंने शादी की बात फिर से की ताकि उसे (रुश्मा नेहरा) को नहीं लगे कि मैं मजाक कर रहा हूं। 26 को वो अपनी मां के साथ आई। सबकुछ फाइनल हुआ। 28 और 29 को सारे रिश्तेदार आए। उसने 30 को होटल में कार्यक्रम किया और 2 अप्रैल 2009 को हमने शादी कर ली। नाचना मुझे आता नहीं, उसके लिए दो वोदका लगेंगे। सांसू मां मेरी खूब सेवा करती है। गुजराती घर है उनका। ब्रेकफास्ट में लंच और लंच में शाम के नाश्ते के बारे में बात होती है। उनका घर वेजिटेरियन है। मैंने उसे खराब कर दिया। मैं और मेरा बेटा चिकेन बना लेते हैं।’’

नेहरा ने इसके बाद दिन भर के अपने खाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘‘ब्रेकफास्ट में सबसे पहले एक कप चाय चाहिए। क्योंकि उसके बगैर हिलती नहीं है डीजल इंजन (शरीर)। अब तो सीएनजी है डीजल भी नहीं कह सकते हैं। उसके बाद नारियल पाया और पपीता। फिर ठंडे दूध के साथ मुसली एक दिन। कभी केला तो कभी ऑरेंज काटकर। उसके बाद ऑमलेट, टोस्ट के साथ एक ग्लास दूध। कभी दूध में हल्दी तो कभी बदाम तो कभी इलायची और हनी डालकर एक ठंडा। 15-20 दिन में एक दिन पराठे, हल्दी के साथ। डोसा भी खा लेता हूं। रात में एक कप चाय। इन सबको पचाने के लिए 3-4 घंटे ट्रेनिंग करता हूं।’’