टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। टीम ने उनकी कप्तानी में कई कीर्तिमान हासिल किए। उनकी कप्तानी में भारत ने न सिर्फ घरेलू मैदान पर बल्कि विदेश में सीरीज जीते। अब पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने कोहली की तारीफ करते हुई कहा है कि उनकी वजह से टीम का मानसिकता बदली है। बता दें कि हाल ही में 66 साल के अरुण लाल अपने से 28 साल छोटी महिला के साथ शादी करके चर्चा में आए थे। वह बंगाल क्रिकेट टीम के कोच भी थे। उन्होंने यह पद भी छोड़ दिया है।

पूर्व सलामी बल्लेबाज अरुण लाल 1982 से लेकर 1989 तक भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने जागरण टीवी से बातचीत में टेस्ट क्रिकेट में बदलाव का श्रेय कोहली को देते हुए कहा, “एक समय था जब टेस्ट क्रिकेट में आप ड्रॉ करा लेते थे तो वह आपकी जीत मानी जाती थी, लेकिन यह सोच आज बदल चुकी है। इसका पूरा श्रेय मैं कोहली को दूंगा। उन्होंने टीम की मानसिकता को बदला। हार की परवाह किए बगैर जीत के लिए टीम को खेलना सिखाया।”

विराट कोहली ने इसी साल जनवरी में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी। 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद उनको कप्तान बनाया गया था। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड कायम किए और लंबे समय तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर भी रही। यह नहीं टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेली।

अरुण लाल ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी तारीफ की और कहा कि उनमें कोहली की विरासत को आगे ले जाने की काबिलियत है। पंत ने भी कम समय में क्रिकेट लंबे प्रारूप में अपनी जगह बनाई है। अगर टीम की जीत का थोड़ा भी मौका होता है तो वह जिम्मेदारी और जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटते। 2021 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा के मैदान पर मिली जीत में ऋषभ का अहम योगदान था। अरुण लाल ने कहा,“विराट ने टीम में आक्रामकता लाई और यह और भी बेहतर हो सकती है अगर पंत इसे जारी रखें।”

बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर एजबेस्टन टेस्ट में पंत ने बेहतरीन पारी खेली थी। वह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में शतक जड़ चुके हैं। इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। विराट कोहली को पूरे दौरे से और ऋषभ पंत को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। विराट पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है।