भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ‘ऑल्ट न्यूज’ वेबसाइट के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। शिकायत में मोहम्मद जुबैर के खिलाफ ट्वीट के जरिए क्रिकेटर अर्शदीप सिंह और सिख समुदाय के खिलाफ ‘नफरत फैलाने’ का आरोप लगाया है। रविवार को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप के सुपर-4 के मैच में कैच नहीं ले पाने को लेकर सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह को निशाना बनाया जा रहा है। उधर, पंजाब की भगवंत मान सरकार में कैब‍िनेट मंत्री अनमोल गगन और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के माता-पिता से सोमवार शाम मोहाली में उनके आवास पर मुलाकात की।

गगन और चड्ढा ने अर्शदीप के ख‍िलाफ दुष्प्रचार के खिलाफ पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आप सरकार क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के साथ खड़ी है। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कैच छूट जाना खेल के दौरान की सामान्‍य बाता है। इसके लिए लोगों को व्यक्तिगत रूप से किसी खिलाड़ी पर हमला नहीं करना चाहिए।

बता दें क‍ि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद कुछ लोगों ने सोशल मीड‍िया पर अर्शदीप का संबंध खाल‍िस्‍तानी आंदोलन से जोड़ द‍िया था। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने मोहम्‍मद जुबैर के एक ट्वीट का हवाला दिया। इसमें जुबैर ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न हैंडल पर पोस्ट किए गए ट्वीट के ‘स्क्रीनशॉट’ शेयर (साझा) किए थे। भाजपा नेता ने दावा किया कि इनमें से अधिकतर ट्वीट ‘पाकिस्तानी खातों’ से किए गए थे।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर कई पोस्ट किए। मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक ट्वीट में लिखा, ‘मोहम्मद जुबैर ने भारत में अर्शदीप सिंह के खिलाफ ‘खालिस्तानी’ नैरटिव को स्थापित करने के लिए पाक एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया।’

मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो में कहा, ‘कल भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद जिस तरीके से अर्शदीप सिंह को टारगेट किया गया, उनको बार-बार खालिस्तानी बताया गया और यह सारा पाकिस्तानी एजेंडा आईएसआई की तरफ से चलाया गया और वहां के वेरीफाइड हैंडल से सब कुछ किया। इसमें बहुत बड़ा योगदान मोहम्मद जुबैर ने किया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘जुबैर के खिलाफ मैंने आज दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मैं दिल्ली पुलिस से यह आग्रह करता हूं कि मोहम्मद जुबैर ने किन लोगों से संपर्क किया? किस तरह से मोहम्मद जुबैर ने जो ट्विटर पर फ्रेश अकाउंट बनाए गए थे, जिनका कोई फॉलोवर नहीं था, उनके ट्वीट किए, कुछ ऐसे ट्वीट्स की लिस्ट को ढूंढा, जो खालिस्तानी वर्ड डालकर गूगल करकर, जो भारत में अर्शदीप के पक्ष में बोल रहे थे, उनका भी एक कोलॉज बनाकर इस तरह की प्रोजक्शन की कि ये सब लोग भारत में अर्शदीप के खिलाफ बोल रहे हैं और उस प्रोजक्शन को पाकिस्तान में चलाया गया, जिसके चलते पाकिस्तान में यह एजेंडा बना कि भारत के अंदर उसका विरोध हो रहा है और इस एजेंडे के चलते बहुत बड़ी ट्रोल शुरू हो गई।’

उन्होंने कहा, ‘इस सबके अंदर जुबैर का बहुत बड़ा योगदान है। जुबैर किस-किस से बात कर रहा था? क्या उसको इसके लिए कोई फंडिंग दी गई? अकाउंट किसने क्रिएट किए? और यह सारा जो प्लान था इसमें कौन-कौन था? दिल्ली पुलिस को इसका जरूर संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। मेरी शिकायत पर दिल्ली पुलिस कार्रवाई करे और जुबैर के साथियों को ढूंढ़ने का काम करे कि कौन-कौन उसके पीछे हैं, ताकि अर्शदीप, जिसके अक्स के खराब करने को कोशिश की गई है, उसको इंसाफ दिला सकें।’

अर्शदीप सिंह के माता-पिता का बयान पढ़कर खुश हो जाएगा आपका दिल

इस सबके बीच अर्शदीप सिंह के माता-पिता जो प्रतिक्रिया आई उसे पढ़कर आपका दिल खुश हो जाएगा। अर्शदीप सिंह के पिता दर्शन सिंह ने कहा, ‘हम मैच देखने गए थे। भारत-पाक मैच हमेशा दिलचस्प होता है। जब उनकी टीम हार जाती है तो प्रशंसक भावुक हो जाते हैं, गुस्सा हो जाते हैं और कुछ शब्द कहते हैं। हम इसे सकारात्मक रूप से ले रहे हैं और कोई समस्या नहीं है।’ मां बलजीत कौर ने कहा, ‘गलती किसी से भी हो जाती है। लोगों का काम है कहना, कहने दो कोई बात नहीं। लोग अगर खिलाड़ी को बोल रहे हैं तो यानी उससे प्यार भी करते हैं। हम इस सब को पॉजिटिव ले रहे हैं।’