एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया और इस टीम में संजू सैमसन को 18वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया। भारतीय टीम की घोषणा किए जाने के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने कई सवालों के जवाब दिए। इसमें से एक सवाल शिखर धवन को लेकर भी किया गया और इसका जिस तरह से अगरकर ने जवाब दिया उसके बाद तो यह साफ हो गया कि अब धवन का टीम इंडिया के लिए रास्ता पूरी तरह से शायद बंद हो चुका है।

धवन का सफर शानदार, लेकिन अब हमारे पास विकल्प मौजूद

एशिया कप 2023 के लिए टीम की घोषणा किए जाने के बाद जब अजीत अगरकर से शिखर धवन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि धवन पिछले कुछ वर्षों में भारत के लिए शानदार रहे हैं, लेकिन वर्तमान में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और इशान किशन हमारे पसंदीदा ओपनर्स हैं। अजीत की इन बातों से साफ है कि धवन के लिए फिलहाल टीम इंडिया में दोबारा से एंट्री करना आसान नहीं होगा।

शिखर धवन लगभग 38 साल के हो चुके हैं और उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और उसके बाद से वो वनडे प्रारूप में भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगर देखा जाए तो उनकी वापसी अब टीम इंडिया में मुमकिन नहीं दिख रही है। इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने भी शिखर धवन को लेकर बात की और कहा कि मैं और धवन भारत के लिए लंबे समय तक ओपनिंग करते रहे हैं। ऐसी स्थिति में मैं ओपनिंग करूंगा और विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। इस स्थिति में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है।

रोहित शर्मा ने भारतीय बल्लेबाजी में लचीलेपन की बात पर कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि आप ओपनर को 6,7,8 और दूसरे को नंबर 3 पर ले जाते हैं। मैं और धवन हमेशा ओपनिंग करते थे और अब भी ऐसा ही होगा कि मैं ओपन करूंगा और कोहली नंबर तीन पर ही खेलेंगे। हां, कुछ युवा बल्लेबाजों को हम कभी ओपनिंग में तो कभी नीचे आजमा सकते हैं यानी टीम में आने वाले नए खिलाड़ियों को लचीला होने की जरूरत है। जब हम भी टीम इंडिया में आए थे तब आप देखें तो हमने भी अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी की थी।