ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां 5 वनडे मैचों की सीरीज के अलावा उसे तीन टी-20 मैच भी खेलने हैं। इस दौरे का आगाज भी विराट सेना ने शानदार तरीके से किया और पहले ही मैच में 8 विकेट से शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वैसे तो इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया लेकिन अंबाती रायडू के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, रायडू ने स्कोर चेज करते हुए एवरेज के मामले में कप्तान कोहली और एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।
आगामी विश्वकप के लिए भले ही इस खिलाड़ी की जगह अभी पक्की न हो लेकिन इनपर टीम इंडिया के चयनकर्ताओं को काफी भरोसा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रायडू के बल्ले से कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला था वहीं, इस मैच में भी रायडू के बल्ले से 23 गेंद में नाबाद 13 रन निकले लेकिन उन्होंने उपलब्धि हासिल कर ली है। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा एवरेज यानी औसत अंबाती रायुडू का है। रायुडू का अधिकतम औसत दर (103.33) रन है जबकि धोनी का (103.77), विराट कोहली का औसत दर (96.94) रसेल अर्नाल्ड का औसत (91.00) और माइकल बेवन का (86.25) का औसत रहा है।
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 157 के स्कोर पर ही समेट दिया जिसके जवाब में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई और धवन के नाबाद 75 और कप्तान कोहली के 45 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा।

