इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। हेल्स इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे तो वहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5066 रन बनाए थे। हेल्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। एलेक्स हेल्स टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से बेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने यह कमाल साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था।
एलेक्स हेल्स का क्रिकेट करियर
एलेक्स हेल्स को मौजूदा दौर में इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो इस टीम के लिए साल 2016 के बाद से नहीं खेल रहे थे। वहीं वनडे क्रिकेट में भी वो साल 2019 के बाद से लगातार टीम से बाहर थे जबकि टी20 में उन्होंने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व 13 नवंबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था। वैसे वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले इस अनुभवी बल्लेबाज का संन्यास लेना इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा झटका है। इंग्लैंड की तरफ से हेल्स के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 7 शतक हैं तो वहीं उन्होंने 31 अर्धशतक भी लगाए हैं। एलेक्स हेल्स टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे और इस टीम ने इस साल दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया था।
हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैचों में 573 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 94 रन रहा था। इस प्रारूप में वो एक भी शतक नहीं लगा पाए थे और 5 अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज है। वहीं वनडे प्रारूप की बात करें तो उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 70 मैचों में 2419 रन बनाए थे और इसमें 6 शतक भी शामिल हैं। वनडे में उनका बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर 171 रन रहा था। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 75 मैचों में 2074 रन बनाए थे जिसमें एक शतक भी मौजूद है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 116 रन का था।
