वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का 2019-2021 सीजन समाप्त हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बन चुकी है। इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन रहे। टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के दो बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा हैं। गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन पहले पायदान पर रहे। उन्होंने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पीछे छोड़ा।
लाबुशेन ने 13 मैच में 1675 रन बनाए। इस दौरान 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 20 मैच में 1660 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 4 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 13 मैच में 1341 रन बनाए। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 17 मैच में 4 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1334 रन बनाए। रहाणे पांचवें और रोहित छठे स्थान पर रहे। रहाणे ने 18 मैच में 42.92 की औसत से 1159 रन बनाए। उन्होंने तीन शतक और 6 अर्धशतक लगाए। रोहित ने 12 मैच में 60.77 की औसत से 1094 रन बनाए। उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए।

सातवें स्थान पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने (10 मैच, 999 रन), आठवें स्थान पर इंग्लैंड के जोस बटलर (18 मैच, 963 रन), नौवें स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (12 मैच, 948 रन) और 10वें स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर (13 मैच, 935 रन) हैं। भारतीय कप्तान कोहली 11वें स्थान पर रहे। उन्होंने 15 मैच में 42.45 की औसत से 934 रन बनाए। इस दौरान 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 12वें पायदान पर रहे। उन्होंने 10 मैच में 932 रन बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 10 मैच में 918 रन बनाकर 12वें स्थान पर रहे।

गेंदबाजों में अश्विन ने सबसे ज्यादा 71 विकेट लिए। तमिलनाडु के इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी चक्र के अपने 14वें टेस्ट और फाइनल में डेवोन कॉनवे को 71वां शिकार बनाया। उन्होंने दोनों पारियों में दो दो विकेट लिए। अश्विन ने डब्ल्यूटीसी में चार बार पारी के पांच या अधिक विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 145 रन देकर सात विकेट था। उन्होंने 324 रन भी बनाए।आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 14 टेस्ट में 70 विकेट लिए जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 17 टेस्ट में 69 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और आस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 56-56 विकेट लिए।