ऑस्टेलिया के खिलाफ जब पहली पारी में किंग और प्रिंस साथ ही हिटमैन का बल्ला खामोश रहा तब काम आए टीम इंडिया के लिए लगभग डेढ़ साल के बाद टेस्ट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे। वो रहाणे ही थे जिनकी पारी की वजह से भारतीय टीम फॉलोआन बचाने में सफल रही नहीं तो भारतीय टीम का हाल बुरा हो जाता। हालांकि रहाणे का साथ शार्दुल ठाकुर ने भी बहुत अच्छी तरह से निभाया और टीम के लिए 51 रन की पारी खेली, लेकिन पहली पारी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ही रहे।

कमाल की बात ये रही कि जब भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैंप्टन में खेला था तब भी भारत की तरफ से पहली पारी में बेस्ट स्कोरर अजिंक्य रहाणे ही रहे थे। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ उस मैच में भारत के लिए 117 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली थी। वहीं एक बार फिर से वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की पहली पारी में भारत के लिए बेस्ट स्कोरर रहे और उन्होंने 129 गेंदों पर 89 रन की बहुत ही महत्वपूर्ण पारी टीम के लिए खेली।

रहाणे ने शार्दुल के साथ मिलकर तोड़ा ऋषभ पंत और शार्दुल का रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर मैच की पहली पारी में सातवें विकेट के लिए ओवल मैदान पर 109 रन की अहम साझेदारी की। इंग्लैंड में ये भारत की तरफ से सातवें या उससे नीचे के विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। रहाणे और शार्दुल ने मिलकर ऋषभ पंत और शार्दुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो इससे पहले इस मामले में पांचवें नंबर पर थे। पंत और शार्दुल ने इससे पहले 2021 में सातवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी थी और अब दोनों खिसककर छठे नंबर पर आ गए।

भारत के लिए इंग्लैंड में सातवें विकेट या उससे नीचे के लिए शतकीय साझेदारी

160* रन – सचिन तेंदुलकर, मनोज प्रभाकर बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1990
126 रन – वीवीएस लक्ष्मण, अजीत अगरकर बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 2002
111 रन – भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी बनाम इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज, 2014
110 रन – कपिल देव, रवि शास्त्री बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1990
109 रन – अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 2023
100 रन – ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2021