Rishabh Pant Ruled Out Asia cup and ODI World Cup टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जब हाल ही में आईपीएल के एक मैच के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में देखे गए थे तो उनके फैंस और सभी क्रिकेटप्रेमियों को यह लगा था कि पंत बहुत जल्द मैदान पर वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसी उम्मीदों को अब बड़ा झटका लगा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत की रिकवरी में अभी 8-10 महीने का समय लग सकता है। ऐसे में ऋषभ का इसी साल होने वाले एशिया कप और विश्व कप से बाहर होना लगभग तय है।

जनवरी 2024 तक बढ़ी रिकवरी की डेडलाइन

रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत की रिकवरी की डेडलाइन अब जनवरी 2024 तक बढ़ गई है। ऐसे में पंत एशिया कप और विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पहले ही मिस कर चुके हैं। जो 7-11 जून के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि पंत को अभी बिना किसी मदद के चलने में ही कुछ हफ्ते का समय लग जाएगा।

IPL 2024 तक वापसी कर सकते हैं पंता!

बता दें कि ऋषभ पंत की वापसी को लेकर अगर हल्का अनुमान भी लगाया जाए तो पंत अब आईपीएल 2024 में ही वापसी कर सकते हैं वो भी तब जब अगर वो बहुत तेजी से रिकवर होंगे। पंत अभी बिना किसी सहारे के चलने में भी असमर्थ हैं। ऐसे में उन्हें पहले तो रिकवरी में समय लगेगा और उसके बाद उन्हें विकेटकीपिंग तक आने में और 5-6 महीने लग सकते हैं। पंत के करीबियों का कहना है कि उन्हें अभी बिना सहारे के चलने में कुछ हफ्ते का समय लगेगा।

नए साल पर हुआ था पंत का एक्सीडेंट

आपको बता दें कि ऋषभ पंत 31 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रूड़की जाते वक्त हाईवे पर हादसे का शिकार हुए थे। उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई थी, जिसके बाद पंत की गाड़ी में आग लग गई थी। पंत ने उससे पहले ही गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई थी। इस हादसे में पंत लहुलुहान हो गए थे। हादसे के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जिस वजह से उनकी जान बच सकी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats