आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की नाराजगी देखने को मिल रही है। 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार में टीम इंडिया के लिए यह इंतजार अब 3 महीने और बढ़ गया है। 3 महीने बाद वनडे विश्व कप में भारत के पास फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका होगा, लेकिन उससे पहले WTC Final की हार के बाद फैंस को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी याद आ गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई। यहां तक कि भारत के पास 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी आई।
धोनी ने अपनी कप्तानी में जिताई तीन आईसीसी ट्रॉफी
भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी। डब्ल्यूटीसी की हार के बाद फैंस माही को याद कर रहे हैं। साथ ही पूर्व कोच रवि शास्त्री का एक बयान भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि आईसीसी ट्रॉफी जीतना आसान नहीं है लेकिन धोनी से इसे काफी आसान बना दिया था। धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। साथ ही भारत को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम की आईसीसी मेस मिली थी।
केएस भरत के चयन पर भड़के लोग
डब्ल्यूटीसी में हुई भारत की हार के बाद माही को याद करते हुए कई फैंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई प्रशंसकों ने ट्विटर पर तीनों आईसीसी ट्रॉफी और गदे के साथ धोनी की तस्वीर साझा कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इसके अलावा फैंस ने केएस भरत की विकेटकीपिंग पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है और उनके सेलेक्शन पर सवाल उठाया है।
रोहित की फिटनेस पर उठे सवाल
इसके अलावा फैंस ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की कप्तानी और फिटनेस पर भी सवाल उठाए हैं। लोगों ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में फिर से रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की मांग भी उठाई है। लीजा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- ‘‘आलसी, अनफिट रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने और हार्दिक को भारत का वनडे कप्तान बनाने का समय आ गया है। भारत सिर्फ इसी तरीके से आईसीसी ट्रॉफी जीत सकता है।’’
गावस्कर भी हार पर भड़के
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कार का बयान भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। गावस्कर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के खराब शॉट खेलकर आउट होने के तरीके से काफी खफा दिखे। उन्होंने मैन ऑफ द मैच ट्रेविस हेड को बाउंसर गेंद नहीं डालने की भी आलोचना की। गावस्कर ने कहा कि हम वेस्टइंडीज में खेलेंगे, वहां भले ही 2-0 या 3-0 से जीते उससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह कमजोर टीम है।