चेन्नई। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन सुपर लीग में फुटबाल टीम खरीदने वाले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने 12 अक्तूबर से शुरू हो रही लीग में चेन्नइयिन एफसी टीम खरीदी है। धोनी ने बालीवुड स्टार अभिषेक बच्चन के साथ चेन्नइयिन एफसी के लिए करार किया है।
धोनी ने कहा, ‘मैं स्कूल में गोलकीपर हुआ करता था और हमेशा खेल को देखते हुए इसका आनंद उठाता था। मैं फुटबाल से जुड़ना चाहता था इसलिए जब मुझे चेन्नइयिन एफसी का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं बहुत खुश था क्योंकि इससे मुझे दोबारा से चेन्नई शहर के साथ जुड़ने का मौका मिलता। मैं इस शहर की क्रिकेट फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलता हूं इसलिए मैं जानता हूं कि यहां के लोग कैसे समर्थक हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि चेन्नइयिन एफसी टीम के सभी खिलाड़ी देखेंगे कि चेन्नईवासी अपने खिलाड़ियों को कितना प्यार देते हैं। हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबाल के विकास के लिए शानदार मंच है जिसमें इतने बड़े नामचीन खिलाड़ी, आइएमजी रिलायंस और स्टार इंडिया जुड़ा हुआ है। मैं रोमांचित सत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं लेकिन साथ ही यह महत्त्वपूर्ण है कि हम जमींनी स्तर से विकास करें और भारत में और फुटबाल सितारे तैयार करें।’
पिछले महीने भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान कोहली को आइएसएल टीम एफसी गोवा का सह मालिक घोषित किया गया था। तेंदुलकर केरल ब्लास्टर्स के सह मालिक हैं जबकि पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली एटलेटिको डि कोलकाता के सह मालिक हैं।
चेन्नयिन एफसी के सह मालिक विता दानी ने यह घोषणा की। चेन्नई की टीम अपने आइएसएल अभियान की शुरुआत 15 अक्तूबर को एफसी गोवा के खिलाफ उसके मैदान पर करेगी जबकि उनका पहला घरेलू मैच 21 अक्तूबर को केरला ब्लास्टर्स से होगा।