अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के साथ आईपीएल 2023 में हुए झगड़े पर पहली बार खुलकर बात की है। दरअसल, नवीन उल हक ने एक स्थानीय मीडिया वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया है कि विराट ने ही उनके साथ सबसे पहले झगड़े की शुरुआत की थी और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने ही जबरदस्ती मेरा हाथ पकड़ा था। नवीन उल हक ने उस पूरे विवाद के लिए पूरी तरह से विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया है।
मैंने किसी को स्लेज नहीं किया- नवीन उल हक
अफगान प्लेयर ने कहा है कि मैच के दौरान विराट कोहली ने कई ऐसी बातें कही थीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी। मैच खत्म होने के बाद जब हम हाथ मिला रहे थे तो विराट ने मेरा हाथ झटककर लड़ाई को फिर से शुरू कर दिया था। नवीन ने उस झगड़े पर बात करते हुए कहा, “मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि मैं आमतौर पर किसी को स्लेज नहीं करता। उस मैच में मैंने एक भी शब्द नहीं बोला था। मैंने किसी को स्लेज नहीं किया।”
‘मैंने आपा नहीं खोया था’
नवीन उल हक ने आगे बताया कि जो खिलाड़ी उस मैच का हिस्सा थे वह सभी जानते हैं कि मैंने स्थिति को कैसे संभाला था? मैंने मैच के बाद भी आपा नहीं खोया, लेकिन सामने से जो हुआ वह सभी ने देखा था। मैच खत्म होने के बाद मैं विराट कोहली से सिर्फ हाथ मिला रहा था, लेकिन उन्होंने मेरा हाथ जोर से झटक दिया फिर मैं भी इंसान हूं प्रतिक्रिया तो दूंगा ही। नवीन उल हक ने कहा कि आप जुर्माने से भी समझ सकते हैं कि आखिर गलती किसकी होगी?
फिर ऐसी स्थिति बनी तो ऐसा ही करूंगा- नवीन
नवीन उल हक ने आगे कहा कि जब से मैं अफगानिस्तान की तरफ से क्रिकेट खेल रहा हूं तभी से मेरा उसूल है कि मैं पहले किसी को कुछ कहता नहीं हूं, लेकिन सामने से जब कोई कुछ कहता है तो मैं उसे प्रतिक्रिया जरूर देता हूं। फिर चाहे विपक्षी टीम का कोई युवा खिलाड़ी हो या फिर कोई सीनियर प्लेयर। फिर चाहे मैं क्लब मैच खेल रहा हूं या फिर अफगानिस्तान के लिए या फिर आईपीएल का कोई मैच मैं उसी तेवर में प्रतिक्रिया देता हूं। सच कहूं तो अगर मेरे सामने फिर से ऐसी परिस्थिति आती है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा, मेरी प्रतिक्रिया वही होगी और वैसी ही होगी।
क्या हुआ था उस मैच में?
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद शुरू हुआ था। कोहली और नवीन के बीच शुरू हुई यह लड़ाई मैच के बाद कोहली बनाम गौतम गंभीर बन गई थी। मैच के दौरान कोहली और नवीन उल हक एक-दूसरे को घूरते हुए दिखे थे तो वहीं मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच बहसबाजी देखने को मिली थी।