अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे मैच में तेज गेंदबाज फजहलक फारूकी ने आखिरी ओवर में शादाब खान को नॉन स्ट्राइक पर रन आउट (मांकड़िंग) कर दिया था। इसके बाद एक बार फिर इसे लेकर एक बार फिर बहस शुरू हो गया। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। शादाब खान और नसीम शाह क्रीज पर थे। फारूकी ने पहली गेंद पर नॉन स्ट्राइक पर मौजूद शादाब को रन आउट कर दिया।

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शादाब खान को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने को लेकर सवाल किया। इस पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने उन्हें करारा जवाब दिया। पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा, “शायद कमेंटेटर एचडी एकरमैन ने कहा मुझे मांकड़ से कोई समस्या नहीं है, लेकिन टीमें पारी के 5वें या 6वें ओवर में ऐसा क्यों नहीं करतीं? केवल अंत में क्यों होता है? वे घबराकर ऐसा तब करते हैं जब उन्हें लगता है कि मैच जीतने का यही एकमात्र तरीका है। बहुत वाजिब बात है।”

अफगानिस्तान की टीम जीत के करीब पहुंचकर हार गई

पाकिस्तानी पत्रकार को जवाब देते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा, “क्योंकि बल्लेबाज केवल पारी के अंत में रन चुराने का प्रयास करते हैं।” शादाब खान के रन आउट होने के बाद भी पाकिस्तान ने यह मैच 1 गेंद शेष रहते 1 विकेट जीत हासिल कर ली। 2 गेंद पर 3 रन की दरकार थी तब नसीम शाह ने 5वीं गेंद पर चौका जड़ दिया। अफगानिस्तान की टीम जीत के करीब पहुंचकर हार गई। पाकिस्तान की टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली।

नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने पर पहले भी विवाद

नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने पर पहले भी विवाद हो चुका है। खेल भावना को लेकर सवाल होता है। हालांकि, इस तरह से बल्लेबाज को आउट करना क्रिकेट नियमों के तहत वाजिब है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल इसे रन आउट की श्रेणी में डाल दिया था।