आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को जगह मिली है। जब टीम का ऐलान किया था तब विश्व कप की शुरुआत तक भारत को 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। लोगों को लगा था कि इन मुकाबलों में टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को विकेटकीपर और दिनेश कार्तिक को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल करेगा।
कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने आखिरी के सिर्फ 3-4 ओवरों के लिए कार्तिक को टीम में रखने पर सवाल भी उठाए थे। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। टीम मैनेजमेंट कार्तिक के साथ आगे बढ़ा। इसके बाद ही से यह बहस तेज हो गई है कि कार्तिक और पंत में किसे निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए। अब इस बहस में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट की भी एंट्री हो गई है।
इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से बातचीत में गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘ऋषभ पंत की हिम्मत और जिस तरह से वह गेंदबाजी आक्रमण का सामना करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें उस भारतीय लाइन-अप में जरूर होना चाहिए। वे (ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक) एक साथ खेल सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को निश्चित रूप से वहां होना चाहिए था।’
गिलक्रिस्ट ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे दोनों एक ही टीम में खेल सकते हैं। मुझे लगता है कि वे कर सकते हैं। देखिए वे एक टीम में क्या चीज लाते हैं…। दिनेश कार्तिक बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं।’
तीन बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘दिनेश कार्तिक शीर्ष क्रम में खेल सकते हैं। वह वैसा ही कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने अपने करियर में बाद में (बीच और आखिरी को ओवरों में फिनिश करना) बहुत कुछ किया है। उनके पास वास्तव में एक अच्छा टफ गेम है।’
एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में नहीं थे ऋषभ पंत
बता दें कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी ऋषभ पंत को ड्राप कर दिया गया था। अगले मैच में हार्दिक पंड्या को आराम देकर दोनों विकेटकीपर यानी पंत और कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में रखा गया था। सुपर 4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ कार्तिक की जगह लेने से पहले पंत ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच वह और कार्तिक दोनों खेले, लेकिन घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।