लॉकडाउन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैन के लिए एक खुशखबरी है। टीम के अहम बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे फैंस के चेहरे पर खुशी आ जाएगी। डिविलियर्स ने साफ कर दिया है कि वे भविष्य में टीम को छोड़कर नहीं जाएंगे। वे पूरी जिंदगी इसी टीम से खेलना चाहते हैं। इससे पहले कप्तान विराट कोहली भी ऐसा कह चुके हैं।

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मैं फ्रैंचाइजी, वहां के माहौल और लोगों को पसंद करता हूं। पूरी जिंदगी इसी टीम के लिए खेलना चाहूंगा। बेंगलुरु के लिए शुरु के 3-4 से साल खेलने के बाद मुझे अहसास हुआ है कि इस टीम के लिए मैं पूरी जिंदगी खेलना पसंद करूंगा।’’ डिविलियर्स ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर पॉमी मबान्गवा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान ये बातें कहीं।’’ डिविलियर्स ने 2011 में आरसीबी की ओर से खेलना शुरू किया था। इसके बाद कोहली के साथ यहां के दर्शकों के लिए फेवरेट खिलाड़ी बन गए।

डिविलियर्स अकेले और विराट के साथ मिलकर अन्य टीमों के गेंदबाज के लिए हमेशा मुश्किलें खड़ी करते रहे हैं। इसके बावजूद उनकी टीम अब तक चैंपियन नहीं बनी है। हालांकि, टॉफी नही जीतने के बाद भी आरसीबी के फैंस दोनों खिलाड़ियों को बहुत पसंद करते हैं। डिविलियर्स ने कहा, ‘‘वे फ्रैंचाइजी के लिए खेलना और नए दोस्त बनाना पसंद करते हैं। वे हमेशा से ऐसा ही करना चाहते थे।’’ डिविलियर्स और कोहली की दोस्ती इस टीम में सबसे ज्यादा मशहूर है।

कोहली ने आईपीएल में 177 मैच में 37.84 की औसत से 5412 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.61 का रहा है। कोहली ने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। डिविलियर्स की बात करें तो उन्होंने 154 मैच में 39.95 की औसत से 4395 रन बनाए हैं। इस दौरान एबी का स्ट्राइक रेट 151.23 का रहा है। उन्होंने 3 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। दोनों हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे।