आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या का गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में ट्रेड किए जाने की खबरों पर आपत्ति जताई है, लेकिन उनका मानना है कि अगर यह खबर सच हो जाती है तो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंप सकते हैं। एबी डिविलियर्स ने इसके पीछे की भी वजह बताई। पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने पहले ही सीजन में खिताब जीता था जबकि दूसरे सीजन में यह टीम फाइनल तक पहुंची थी।
रोहित शर्मा पर है कप्तानी का बड़ा दवाब
एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा पहले से ही टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और ऐसे में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालकर उनके बोझ को कम कर सकते हैं। एबी ने कहा कि मुझे फनी फीलिंग है कि रोहित शर्मा मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या को करने देंगे। वैसे रोहित शर्मा पर टीम इंडिया की कप्तानी का बड़ा दवाब है और हो सकता है कि वह ऐसा कदम उठाएं।
एबी ने कहा कि यह मुंबई इंडियंस के लिए एक बड़ी खबर है क्योंकि हार्दिक कई वर्षों तक मुंबई के लिए खेले हैं और इस टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें वानखेड़े स्टेडियम में खेलना पसंद था। वहीं उन्होंने गुजरात के लिए खिताब जीता और फिर अगले सीजन के फाइनल में भी पहुंचे। उन्हें शायद लग रहा हो कि उनका समय आ गया है। आपको बता दें कि आईपीएल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने इस लीग में 30.38 की औसत के साथ 2309 रन बनाए हैं जिसमें 10 अर्धशतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर 91 रन रहा है। वहीं एक गेंदबाज के रूप में उन्होंने इस लीग में अब तक 53 विकेट भी लिए हैं।