पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सुपरस्टार ने मुंबई के व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के साथ इस्लाम जिमखाना, मरीन लाइन्स में एक अभ्यास सत्र में हिस्सा लेकर प्रशंसकों को खुशी से झुमा दिया। डिविलियर्स ने व्हीलचेयर पर बैठकर कुछ शानदार शॉट्स खेले और व्हीलचेयर का उपयोग करते हुए विकेटों के बीच दौड़ भी लगाई, जिसने खिलाड़ियों और प्रशंसकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

दर्शकों ने इन खास पलों को तस्वीरों और वीडियोज में कैद किया और इस दिग्गज खिलाड़ी के इस नेक इशारे और व्हीलचेयर क्रिकेट जैसे खेल के समर्थन की जमकर तारीफ की। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान और आरसीबी के लीजेंड का अपनी प्यारी बेंगलुरु टीम के साथ जुड़ाव और प्यार अब भी बरकरार है। डिविलियर्स ने हाल ही में आरसीबी प्रशंसकों के लिए एक संदेश में इस भावना को व्यक्त किया।

आरसीबी को लेकर दिया बयान

ईएसपीएन क्रिकइन्फो शो में आरसीबी की जीत के बाद बोलते हुए डिविलियर्स ने कहा, “वक्त आ गया है। आरसीबी इस बार पूरा सफर तय करेगी। मुझे विराट (कोहली) की वजह से बेंगलुरु की उस खास बात (‘ई साला कप नाम दे’) को कहने की इजाजत नहीं है, क्योंकि उन्होंने मुझे मना किया है, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि हम इस सीजन में चैंपियन बनेंगे। तो तैयार रहें सीट बेल्ट बांधें और इस रोमांचक सफर का मजा लें।”

इस सीजन में बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि एकतरफा मैच में वे बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन डिविलियर्स को भरोसा है कि वे 3 जून को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में शानदार प्रदर्शन करेंगे। जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए डिविलियर्स ने कहा, “जब मैंने पीबीकेएस बनाम आरसीबी मैच में विराट को स्क्रीन पर देखा, तो वो बस से उतर रहे थे और उनके चेहरे पर गजब की एकाग्रता थी। ये वही बॉडी लैंग्वेज है जिसे हम हमेशा देखते आए हैं।”

उन्होंने आगे कहा “सबसे खास बात ये है कि उन्होंने आज रन नहीं बनाए, लेकिन फिर भी वे आखिरी पल तक मैदान पर थे, बल्लेबाजों के साथ जीत का जश्न मना रहे थे। वे एक सच्चे टीम मैन हैं और बेहद केंद्रित नजर आ रहे हैं।”

कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत दो चौकों के साथ की थी, लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने चौथे ओवर में उन्हें आउट कर उनकी पारी खत्म कर दी। डिविलियर्स ने कहा, “अभी काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन मैं उन्हें खेलते देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे जरा भी शक नहीं कि वे फाइनल में बड़ी भूमिका निभाएंगे।”