ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच की स्विंग गेंदों के खिलाफ कमजोरी जगजाहिर है, खासकर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ। इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ रिकॉर्ज हद से ज्यादा खराब है। अपनी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले एरोन फिंच के बल्ले की धार भुवनेश्वर कुमार की गेंदों के सामने कुंद पड़ जाती थी।
व्हाइट बॉल क्रिकेट में एरोन फिंच और भुवनेश्वर कुमार 25 मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं। इसमें से भुवनेश्वर कुमार ने 7 बार एरोन फिंच को आउट किया है। भुवनेश्वर कुमार ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 4 बार एरोन फिंच को अपना शिकार बनाया था।
ट्विटर पर एक Question & Answer सेशन के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से भारतीय तेज गेंदबाज के खिलाफ कमजोरी के कारण के बारे में पूछा गया। @vasista_manu ट्विटर हैंडल वाले यूजर्र ने एरोन फिंच से सवाल किया, ‘मैं आपको बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’
ऐसा होने से रोकने को 15 साल तक कोशिश की
ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘भुवी के खिलाफ आपको क्यों परेशानी होती थी… क्या आप विस्तार से बता सकते हैं? क्या उनकी गेंदें आपके पैर के एक्रास आती थीं??’ इस सवाल के जवाब में एरोन फिंच ने लिखा, ‘हां!! ऐसा होने से रोकने के लिए 15 साल तक कोशिश की।’
बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार रहा एरोन फिंच का करियर
नई गेंद को स्विंग कराने वाले भुवनेश्वर कुमार और अन्य गेंदबाजों के खिलाफ अपनी खामियों के बावजूद एरोन फिंच का सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार करियर रहा। एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी20 विश्व कप भी जिताया। एरोन फिंच ने लगभग 39 की औसत से 146 एकदिवसीय मैच खेले।
एरोन फिंच ने 34.28 के औसत और 142.53 के स्ट्राइक-रेट से 103 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने दो बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। एरोन फिंच ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन बनाए। फिर 2018 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन का स्कोर किया। उनका यह रिकॉर्ड अब भी कायम है।
दूसरी ओर, भुवनेश्वर कुमार का करियर पिछले कुछ समय से चोटों के कारण खराब रहा। वह खेल के छोटे संस्करण में 2022 टी20 विश्व कप तक टीम में नियमित रहे, लेकिन उसके बाद से उन्हें नजरअंदाज किया गया है।