भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया अपने प्लेइंग-11 और खिलाड़ियों के क्रम में लगातार बदलाव कर रही है। पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज को छठे नंबर पर कैसे उतार सकते हैं। अय्यर ने तीसरे टी20 में छठे नंबर पर उतरकर 9 गेंद पर 9 रन बनाए थे।
आकाश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘‘अब तक तीन मैच में तीन ओपनिंग जोड़ी उतर चुकी है। अब सवाल ये है कि क्या चौथे मैच में चौथी ओपनिंग जोड़ी उतरेगी? मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है। केएल राहुल को भारतीय टीम बाहर नहीं करेगी। उन्हें बाहर करना भी नहीं चाहिए। मेरा सुझाव ये है कि इशान से ओपन करवा दो। कोहली खुद तीसरे नंबर पर जाए और राहुल को चौथे नंबर पर उतारे। धोनी ने भी 2014 में कोहली के साथ ऐसा ही किया था। उनका फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा था।’’
आकाश ने आगे कहा, ‘‘कोहली के रन नहीं बन रहे थे तो दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में अंबाती रायुडू को ऊपर भेजा और कोहली को नीचे। रायुडू ने रन बनाए और कोहली ने उनसे कम रन बनाए। इसके अगले मैच में कोहली ने शतक लगाया और उसके बाद सबकुछ बदल गया। राहुल के साथ ऐसा किया जा सकता है। टीम के साथ एक और समस्या है। आप कैसे श्रेयस अय्यर को छह नंबर पर उतार सकते हैं?’’
आकाश ने कहा, ‘‘राहुल ने अपनी जिंदगी में कभी छह नंबर पर बैटिंग नहीं की होगी। हार्दिक पंड्या को सात नंबर पर कर दिया है। इतनी सारी बैटिंग के बावजूद संकल्प की कमी नजर आती है। मुझे लगता है कि बहुत चीजों का घालमेल हो रहा है। आपने ऐसे-ऐसे लोगों को ऐसे-ऐसे स्लॉट पर रख दिया है। कोहली चार पर और अय्यर छह पर पहुंच गया है। इन सब चीजों को ठीक करना होगा।’’