भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी को तत्पर 37 साल के अनुभवी दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अगले रणजी सीजन में खेलने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है। पुजारा ने पिछले रणजी सीजन में भी हिस्सा लिया था जो फरवरी में समाप्त हुआ था।

क्रिकबज के मुताबिक सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने पुष्टि की है कि पुजारा ने टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छा जताई है। एससीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पुजारा का अनुभव टीम के लिए काफी फायदेमंद होगा।

पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बना चुके हैं 21,000 से ज्यादा रन

पुजारा ने एक तरफ जहां अगले रणजी सीजन में खेलने की इच्छा जाहिर की तो वहीं दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे ने अगले रणजी सीजन से ठीक पहले मुंबई टीम की कप्तानी छोड़ दी। हालांकि रहाणे ने बताया कि वो क्रिकेट के हर प्रारूप में मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व एक खिलाड़ी के रूप में करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अब टीम को एक नए कप्तान की जरूरत है। शार्दुल ठाकुर अब रहाणे के बाद मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

वैसे देखा जाए तो पुजारा और रहाणे अब भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर पाएं इसकी संभावना ना के बराबर है। पुजारा ने आखिरी बार जून 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि रहाणे ने आखिरी बार जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान खेला था। पुजारा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 278 मैचों में 457 पारियों में 51.82 की शानदार औसत के साथ 21,301 रन बनाए हैं। उन्होंने इन मैचों में 66 शतक और 81 अर्धशतक भी लगाए हैं।