IND vs ENG, 5th Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच में भारत की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू किया। वह टेस्ट मैच खेलने वाले 314वें भारतीय क्रिकेटर बने। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले वह पांचवें भारतीय हैं। 21वीं सदी में यह पहली बार है जब एक टेस्ट सीरीज में भारत के पांच क्रिकेटर्स ने डेब्यू किया हो।

देवदत्त पडिक्कल से पहले रजत पाटीदार (टेस्ट कैप नंबर 310), ध्रुव जुरेल (टेस्ट कैप नंबर 311), सरफराज खान ((टेस्ट कैप नंबर 312) और आकाशदीप (टेस्ट कैप नंबर 313) ने डेब्यू किए थे। भारतीय टेस्ट इतिहास में इससे पहले 1996 में एक टेस्ट सीरीज में भारत के 6 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। संयोगवश वह सीरीज भी इंग्लैंड के खिलाफ ही थी। बस तब भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर खेली थी।

उस टेस्ट सीरीज में 6 से 9 जून 1996 के बीच बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में भारत के चार खिलाड़ियों ने डेब्यू किए थे। वे खिलाड़ी सुनील जोशी (टेस्ट कैप नंबर 202), पारस म्हाम्ब्रे (टेस्ट कैप नंबर 203), वेंकटेश प्रसाद (टेस्ट कैप नंबर 204) और विक्रम राठौर (टेस्ट कैप नंबर 205) थे। इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज का वह पहला टेस्ट मैच था।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024 में 5 भारतीय ने किए डेब्यू

टेस्ट कैप नंबरखिलाड़ीमैचमैदानसाल
314देवदत्त पडिक्कलभारत बनाम इंग्लैंडधर्मशाला2023/24
313आकाशदीपभारत बनाम इंग्लैंडरांची2023/24
312सरफराज खानभारत बनाम इंग्लैंडराजकोट2023/24
311ध्रुव जुरेलभारत बनाम इंग्लैंडराजकोट2023/24
310रजत पाटीदारभारत बनाम इंग्लैंडविशाखापत्तनम2023/24

इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था वह मैच

उस टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था। सुनील जोशी दोनों पारियों में 12-12 रन बनाकर आउट हुए थे। पारस म्हाम्ब्रे ने उस मैच में कुल 43 रन बनाए थे और इतने ही रन देकर एक विकेट लिया था। वेंकटेश प्रसाद ने पहली पारी में 71 रन देकर 4 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में 50 रन देकर 2 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में वह दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाए थे। विक्रम राठौर ने उस मैच में अजय जडेजा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने पहली पारी में 20 और दूसरी पारी में 7 रन बनाए थे।

राहुल और सौरव ने लार्ड्स में साथ में किया था टेस्ट डेब्यू

उस टेस्ट सीरीज का अगला 20 से 24 जून के बीच लॉर्ड्स में खेला गया था। उस मैच से राहुल द्रविड़ (टेस्ट कैप नंबर 206) और सौरव गांगुली (टेस्ट कैप नंबर 207) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। राहुल द्रविड़ अपने डेब्यू टेस्ट में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने पहली पारी में 95 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत की बल्लेबाजी आती इससे पहले ही मैच ड्रॉ हो गया था। सौरव गांगुली ने उस मैच में शतक भी लगाया था और 3 विकेट भी लिए थे।

1996 में एक टेस्ट सीरीज में 6 भारतीय खिलाड़ियों ने किया था डेब्यू

टेस्ट कैप नंबरखिलाड़ीमैचमैदानसाल
207सौरव गांगुलीइंग्लैंड बनाम भारतलॉर्ड्स1996
206राहुल द्रविड़इंग्लैंड बनाम भारतलॉर्ड्स1996
205विक्रम राठौरइंग्लैंड बनाम भारतबर्मिंघम1996
204वेंकटेश प्रसादइंग्लैंड बनाम भारतबर्मिंघम 19961996
203पारस म्हाम्ब्रेइंग्लैंड बनाम भारतबर्मिंघम 19961996
202सुनील जोशीइंग्लैंड बनाम भारतबर्मिंघम 19961996