UP TGT PGT Notification 2021: उत्तर प्रदेश में करीब 15 हजार पदों के लिए टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) भर्ती परीक्षा होने वाली है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। यूपीएसईएसएसबी ने यूपी टीजीटी पीजीटी एग्जाम 2021 की तारीख की घोषणा कर दी है।एसएसबी ने अपनी वेबसाइट upsessb.org पर नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख घोषित की है। नोटिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश टीजीटी (ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर) भर्ती परीक्षा (UP TGT Exam 2021) 07 और 08 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। जबकि उत्तर प्रदेश पीजीटी भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन 17 और 18 अगस्त को किया जाएगा।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी पीजीटी टीजीटी परीक्षा के नए अपडेट प्राप्त करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाएं। इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों में टीजीटी के 12,603 और पीजीटी के कुल 2,595 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 मार्च 2021 को इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई 2021 थी।
टीजीटी के लिए: उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक विषय में स्नातक डिग्री के साथ इंटरमीडिएट और बी.एड./ बीटीसी होना चाहिए।
पीजीटी के लिए: उम्मीदवारों के पास बी.एड के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
एग्जाम की तारीख का नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक upsessb.org/content/VigyaptiAdvt2021WrittenExam%2024.06.2021.pdf है।