SSC Delhi Police Constable Exam 2023: दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा कल यानी 14 नवंबर 2023 से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 3 दिसबंर 2023 तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ट पहले ही जारी किए जा चुके हैं। तो जो लोग इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे पहले ही जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जान लें ताकि बाद में उन्हें कोई परेशानी न हो। इस परीक्षा का आयोजन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) की तरफ से किया जा रहा है।

एडमिट कार्ड रखें साथ

सबसे जरूरी बात जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर साथ रखें। इसके अलावा वैलिड पहचान पत्र भी साथ रखना जरूरी है। आप पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि में से किसी एक को साथ रख सकते हैं। पहचान पत्र के जरिए आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा। ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के आपको एग्जान सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।

परीक्षा के समय का रखें ध्यान

परीक्षा केंद्र के अंदर फिक्स टाइम के अनुसार की एंट्री मिलेगी। तो सबसे पहले आप यह पता कर लें कि आपकी परीक्षा कितने बजे होने वाली है। परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं। ध्यान रखें अगर आप लेट पहुंचेंगे तो आपको एंट्री नहीं दी जाएगी। हो सकता है कि इस कारण आप परीक्षा में शामिल न हो पाएं। इसलिए परीक्षा के तय समय का ध्यान रखें।

किसी प्रकार का गैजेट न रखें साथ

इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभियर्थियों को इस बात का विशेष रूप से ध्यान देना होगा। वे परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार का गैजेट न लेकर जाएं। जैसे- मोबाइल, स्कैनर, ब्लूटूथ, इयरफोन, हेल्थ बैंड, इलेक्ट्रॉनिक पेन, माइक्रोफोन आदि।

क्या है एग्जाम पैटर्न

Delhi Police Head Constable की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (CBT) है। इसमें कैंडिडेट्स से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। हर एक प्रश्न के लिए एक अंक मिलेगा। इस परीक्षा में 50 प्रश्न जनरल नॉलेज (करेंट अफेयर्स) विषय से होंगे वहीं 25 रीजनिंग और 15 न्यूमेरिकल एबिलिटी के लिए होंगे। वहीं 10 प्रश्न कंप्यूटर फंडामेंटल्स, एमएस एक्सल, एमएस वर्ड, कम्युनिकेशन, इंटरनेट आदि से होंगे।