SCI Recruitment 2022: शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Shipping Corporation of India Limited) ने इंजीनियर सहित विभिन्न रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट shipindia.com 16 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 46 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

SCI Recruitment 2022: रिक्त पदों की संख्या
प्रबंधन – 17 पद
वित्त – 10 पद
एचआर – 10 पद
कानून – 5 पद
फायर और सुरक्षा – 2 पद
सिविल इंजीनियरिंग – 1 पद
सीएस – 1 पद

SCI Vacancy 2022: शैक्षणिक योग्यता
प्रबंधन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बिजनेस प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं कानून पदों के लिए अभ्यर्थी के पास तीन वर्षीय एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

SCI Bharti 2022: आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन के उम्र की गणना 1 मई 2022 से की जाएगी। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

Govt jobs 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रूपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 200 रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया हैं।

सरकारी नौकरी 2022: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

Sarkari Naukri 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 16 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 16 अगस्त 2022