सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 05 जुलाई 2021 को अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है। एसबीआई अप्रेंटिस के लिए रजिस्ट्रेशन 06 जुलाई 2021 से शुरू हो गया है। उम्मीदवार एसबीआई 2021 अप्रेंटिस के लिए 26 जुलाई 2021 तक nsdcindia.org/apprenticeship या apprenticeshipindia.org या bfsissc.com या bank.sbi/careers या sbi.co.in/careers पर आवेदन कर सकते हैं। रक्षा मंत्रालय ने राजपूताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन के जारी होने की तारीख से 35 दिनों (14) अगस्त 2021) जबकि दूर-दराज के क्षेत्रों के उम्मीदवारों को 42 दिनों (21 अगस्त 2021) के भीतर निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करने हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CHECK HERE
UPSC: रेनू राज ने पहले अटेम्प्ट में पाई सफलता, जानिए उनके डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बनने का सफर
ISRO-द्रव नोदन प्रणाली केंद्र (LPSC), त्रिवेंद्रम ने NATS वेबसाइट – portal.mhrdnats पर अप्रेंटिसशिप (संशोधन) अधिनियम 1973 के तहत एक साल के अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक एलपीएससी वेबसाइट (lpsc.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, मुंबई ने अपनी वेबसाइट incometaxmumbai.gov.in पर स्पोर्ट्स कोटा के तहत मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। मेधावी खिलाड़ी 25 अगस्त 2021 को या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट –incometaxmumbai.in पर ऑनलाइन मोड से आयकर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CHECK HERE
यूआर और ओबीसी - रु. 750/-
एससी और एसटी - रु. 500/-
इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथअपना आवेदन चीफ इंजीनियर (एचआर), छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, शेड नंबर 3, विद्युत सेवा भवन परिसर, डांगनिया, रायपुर (सीजी), 492013 के पते पर पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता: डीजीएमएस द्वारा जारी कोयला खदानों के लिए वैध प्रथम/द्वितीय श्रेणी प्रबंधक का योग्यता प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
CSPGCL भर्ती 2021 आयु सीमा - 50 वर्ष
CSPGCL भर्ती 2021 वेतन - रु. 65, 637/-
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) ने गारे पेल्मा सेक्टर 3, कोयला खदान तहसील- तमनार, जिला रायगढ़ में माइनिंग कार्यों के लिए असिस्टेंट मैनेजर (माइनिंग) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वाटर और सेनिटेशन सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन, हरियाणा ने ब्लॉक रिसोर्स को-ऑर्डिनेटर के 27 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार वाटर और सेनिटेशन सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई 2021 है।
आरपीएससी हेडमास्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार 14 जून से 13 जुलाई 2021 तक आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कॉम्पिटेटिव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।
नोटिफिकेशन के अनुसार हेड मास्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास शास्त्री/बैचलर्स डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) में सेकंड क्लास और न्यूनतम 48% नंबर और एजुकेशन में शिक्षा शास्त्री/ डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा किसी स्कूल में कम से कम 5 साल का टीचिंग का अनुभव होना चाहिए। साथ ही हिंदी भाषा और राजस्थानी कल्चर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का आयु में छूट दी जाएगी।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ( RPSC) ने हेड मास्टर के 83 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी भर्ती 2021 के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड जेल गार्ड भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 1 जुलाई से 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
जेल गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट या समकक्ष पास होना चाहिए। साथ ही हिंदी भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। फिजिकल क्वालीफिकेशन की बात करें तो जनरल/बीसी पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 5'5 सेमी होनी चाहिए। जबकि, जनरल/बीसी महिलाओं की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 213 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, 200 पद पुरुष के और 13 पद महिलाओं के शामिल हैं। जेल गार्ड पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए से 63,200 रुपए का वेतन दिया जाएगा।
उत्तराखंड सब ऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने ग्रुप सी के तहत जेल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेल गार्ड पद के लिए यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 है।
उम्मीदवारों से गोरखपुर रीजन के बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ और संत कबीर नगर के सात ब्रांच के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। हालांकि, M.Sc (IT)/BE (IT)/MCA/MBA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। इस पद के लिए फ्रेश उम्मीदवार के साथ-साथ पीएसयू बैंक में चीफ मैनेजर के पद से रिटायर्ड अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं। रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल है। इसके अलावा उनके पास रूरल बैंकिंग में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 29 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (रेडियो और कंप्यूटर) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार MPPSC DSP Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के माध्यम से 4 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और पर्सनल ऑफिसर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 68900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78800 रुपए से लेकर 209200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
पर्सनल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जबकि, प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से यूनानी में 5 साल की डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य से 5 साल की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 26 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से 50 साल और पर्सनल ऑफिसर पद के लिए 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और असिस्टेंट पर्सनल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 130 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कॉन्स्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल एग्जामिनेशन क्या आधार पर किया जाएगा।
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष पास होना चाहिए। साथ ही जिन खिलाड़ीयों ने पिछले 2 सालों में भारतीय टीम के सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो या पदक जीता हो या जिन्होंने 1 जनवरी 2018 से 26 अगस्त 2020 के बीच किसी भी राष्ट्रीय खेल में पदक जीता हो, वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 65 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वेतन के अलावा उम्मीदवारों को भत्ता भी दिया जाएगा।
इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आइटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbppolice.nic.in के माध्यम से 2 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने अनस्किल्ड स्टाफ के 12 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) वेकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जुलाई 2021 है।
योग्य उम्मीदवार ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए NATS MHRD वेबसाइट के माध्यम से और ITI अप्रेंटिस के लिए apprenticeshipindia.org के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - एमपी के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री.
टेक्निकल अप्रेंटिस - एमपी के मान्यता प्राप्त तकनीकी शिक्षा संस्थान से इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा.
आईटीआई अप्रेंटिस - मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - रु. 9000 प्रति माह
तकनीकी अप्रेंटिस - रु. 8000 प्रति माह
2 वर्षीय आईटीआई अप्रेंटिस - रु. 8050 प्रति माह
1 वर्षीय आईटीआई अप्रेंटिस - रु. 7700 प्रति माह
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 11 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 6 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 4 पद
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग - 1 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिस - 8 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 4 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 3 पद
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग - 1 पद
आईटीआई अप्रेंटिस - 190 पद
एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने mppgcl.mp.gov.in पर ग्रेजुएट, डिप्लोमा और आईटीआई अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार MPPGCL अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए 16 अगस्त 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार 07 अगस्त 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
1.ऑनलाइन परीक्षा और गेट स्कोर
2.साक्षात्कार - शॉर्ट-लिस्टेड उम्मीदवारों के चयन साक्षात्कार मुंबई (भूविज्ञान को छोड़कर सभी विषयों में) और हैदराबाद (भूविज्ञान में) में आयोजित किए जाएंगे.
सामान्य श्रेणी - 26 वर्ष
ओबीसी - 29 वर्ष
एससी / एसटी - 31 वर्ष,
ओसीईएस/डीजीएफएस 2021 के माध्यम से BARC साइंटिफिक ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया:
ओसीईएस/डीजीएफएस 2021 में चयन निम्न के आधार पर किया जाएगा:
लेवल-10 - रु. 56,100, 7वें केंद्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के अनुसार.
BARC साइंटिफिक ऑफिसर वेकेंसी के लिए पात्रता मानदंड:
रिएक्टर टेक्नोलॉजी के लिए- बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग)/मेकेनिकल इंजीनियरिंग या केमिकल इंजीनियरिंग में कम से कम 60% अंकों के साथ 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक.
पद का नाम - साइंटिफिक ऑफिसर
BARC स्टाईपेंड:
1.OCES TSO और DGFS फेलो - रु. 55,000 रूपये प्रति माह और रुपये 18,000 का एकमुश्त भत्ता उनके प्रशिक्षण की अवधि के दौरान दिया जाएगा.
1. इंजीनियरिंग स्नातक और विज्ञान स्नातकोत्तर (ओसीईएस) के लिए ओरिएंटेशन कोर्स - मुंबई, कलपक्कम, इंदौर और हैदराबाद में पांच BARC प्रशिक्षण स्कूलों में आयोजित 1 वर्षीय प्रोग्राम.
2.DAE ग्रेजुएट फेलोशिप स्कीम फॉर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एंड फिजिक्स पोस्ट ग्रेजुएट्स (DGFS) - इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और फिजिक्स पोस्टग्रेजुएट्स के लिए 2 वर्षों का प्रोग्राम जिन्होंने BARC ट्रेनिंग स्कूलों के प्रोग्राम्स के लिए सिलेक्शन इंटरव्यू क्लियर किया है.
BARC (भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र) ने पनी वेबसाइट - barc.gov.in पर अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों OCES-2021 (इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और साइंस पोस्ट ग्रेजुएट के पाठ्यक्रम) और DGFS-2021 (इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और फिजिक्स पोस्ट ग्रेजुएट के लिए DAE ग्रेजुएट फेलोशिप स्कीम) के माध्यम से साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और साइंस पोस्ट ग्रेजुएट BARC भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन मोडसे 07 अगस्त 2021 को या उससे पहले barconlineexam.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई से 6 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
डिप्टी सेक्शन ऑफिसर - 63 पद
गुजरात उच्च न्यायालय भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट योग्यता वाले उम्मीदवार;एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ 10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण; राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान के संबंध में आवश्यक प्रमाण पत्र.
गुजरात उच्च न्यायालय भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 35 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)