उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने माइंस ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार UPPSC Mines Officer Recruitment 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 19 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 16 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है। इसके अलावा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BSF Constable Tradesman Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर 1 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू की जा चुकी है।
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार RSMSSB Junior Engineer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर 19 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 से शुरु की जा चुकी है।
जनरल पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी विषय में मास्टर डिग्री। लीगल पद के उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए हो।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 जनवरी, 2022 को शुरू हो गई थी। असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 24 जनवरी है। सेबी फरवरी 2022 में एडमिट कार्ड जारी करेगा और 20 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। सेबी ग्रेड ए परीक्षा का परिणाम फरवरी में ही जारी किया जाएगा।
सामान्य प्रशासन के लिए आईटी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और अन्य अधिकारियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा फरवरी के दौरान आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने 120 असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन करने की प्रक्रिया 24 जनवरी, 2022 को समाप्त हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार सेबी की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की योग्यता, अनुभव, उम्मीदवार के अंतिम वेतन और बाजार के आधार पर सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद किया जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति 5 साल के लिए की जाएगी।
नेशनल रिसीवेबल्स मैनेजर: 3 पद
जोनल रिसीवेबल्स मैनेजर: 21 पद
वाइस प्रेसिडेंट – स्ट्रैटेजी मैनेजर: 3 पद
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट – स्ट्रैटेजी मैनेजर: 3 पद
वेंडर मैनेजर: 3 पद
रीजनल रिसीवेबल्स मैनेजर: 48 पद
एमआईएस मैनेजर: 4 पद
प्रोसेस मैनेजर: 4 पद
क्षेत्र प्राप्य प्रबंधक: 50 पद
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट: 50 पद
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट – प्रोडक्ट मैनेजर: 3 पद
इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में 198 पदों को भरा जाएगा। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी संगठन में कम से कम 6 महीने का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न प्रबंधकीय पदों के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक साइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2022 तक है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बायोडाटा, हालिया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मूल दस्तावेजों के साथ 10 से 16 फरवरी 2022 तक वॉक-इन-इंटरव्यू (सुबह 09:30 से 11:30 बजे के बीच) में उपस्थित हो सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवारों के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र और सभी प्रमाणपत्रों की स्व-सत्यापित कॉपी होनी चाहिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थीसिया क्रिटिकल केयर एंड पेन) के लिए उम्मीदवार को एम.डी. / डी.एन.बी. (एनेस्थीसिया) या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त एनेस्थिसियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री। इसके अलावा एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन) के पद के लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
– असिस्टेंट प्रोफेसर (एनेस्थीसिया क्रिटिकल केयर एंड पेन) -04
– एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) -02
– एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन) -02
– एडहॉक असिस्टेंट प्रोफेसर (पैथोलॉजी) -01
– एडहॉक मेडिकल फिजिसिस्ट 'सी' -01
– एडहॉक साइंटिफिक असिस्टेंट 'बी' (रेडियो थेरेपी) -02
इस भर्ती अभियान के तहत सहायक प्रोफेसर, वैज्ञानिक सहायक सहित मेडिकल और नॉन-मेडिकल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10-16 फरवरी 2022 तक होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल / महामना पंडित मदनमोहन मालवीय कैंसर केंद्र, वाराणसी के लिए भर्ती निकाली है।
सुपरवाइजर और इन्वेस्टिगेटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर और स्थानीय भाषा की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 50 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, इन्वेस्टिगेटर के 350 पद और सुपरवाइजर के 150 पद शामिल हैं। इन्वेस्टिगेटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 24,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, सुपरवाइजर पद के लिए उम्मीदवारों को 30,000 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने इन्वेस्टिगेटर और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BECIL Investigator Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर 25 जनवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर रेज़िडेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित स्पेशलिटी में MCI / NBE द्वारा मान्यता प्राप्त पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सीनियर रेज़िडेंट के 29 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत 67700 रुपए से 208700 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तरी रेलवे ने नॉर्दर्न रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, नई दिल्ली में सीनियर रेज़िडेंसी स्कीम के तहत सीनियर रेज़िडेंट पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in पर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज इंटरव्यू के पहले जमा कर सकते हैं।
सभी योग्य उम्मीदवार ड्रैगलाइन ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए संबंधित एरिया या यूनिट के स्टाफ ऑफिसर को रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार मेल आईडी rectt.ncl@coalindia.in के माध्यम से अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज मेल कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास एचएमवी (HMV) लाइसेंस होना चाहिए। ड्रैगलाइन ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास डीजल मैकेनिक / मोटर मैकेनिक / फिटर ट्रेड में आईटीआई और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इस प्रक्रिया के माध्यम से ड्रैगलाइन ऑपरेटर के 19 पद, डोजर ऑपरेटर के 16 पद, ग्रेडर ऑपरेटर के 7 पद, सरफेस माइनर ऑपरेटर के 27 पद, डंपर ऑपरेटर के 184 पद, शोवेल ऑपरेटर के 19 पद, पे लोडर ऑपरेटर के 9 पद और क्रेन ऑपरेटर के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी।
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने ड्रैगलाइन ऑपरेटर, डंपर ऑपरेटर और ग्रेडर ऑपरेटर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 10 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 8 पद, असिस्टेंट एंप्लॉयमेंट ऑफिसर के 1 पद, सब रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिसर के 1 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेद) के 3 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 10 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 19 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 105 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
माइंस ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में डिग्री या तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, माइंस ऑफिसर के 16 पद, प्रिंसिपल के 1 पद, प्रोफेसर के 1 पद और रीडर के 1 पद शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने माइंस ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 19 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।