RFCL Recruitment 2022: 8वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पास सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड (Rashtriya Chemicals and Fertilizers Limited) ने ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com के जरिए 14 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 136 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
RFCL Vacancy 2022: रिक्त पदों की संख्या
परिचारक ऑपरेटर के 85,बॉयलर अटेंडेंट के 3, इलेक्ट्रीशियन के 4 और बागवानी सहायक के 6रिक्त पदों सहित कुल 136 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
Govt jobs 2022: शैक्षणिक योग्यता
परिचारक ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं बॉयलर अटेंडेंट पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2022: आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदकों के उम्र की गणना 1 अप्रैल 2022 से की जाएगी।
Govt jobs: चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
Sarkari Vacancy 2022: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2022