PGCIL Recruitment 2022: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के जरिए 31जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अपरेंटिस के करीब 1116 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि या उससे पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्तियां गुरुग्राम, उत्तरी क्षेत्र – I, फरीदाबाद, उत्तरी क्षेत्र – II, जम्मू, उत्तरी क्षेत्र – III, लखनऊ, पूर्वी क्षेत्र – I, पटना, पूर्वी क्षेत्र – II, कोलकाता, उत्तर पूर्वी क्षेत्र, शिलांग, ओडिशा परियोजनाएं, भुवनेश्वर, पश्चिमी क्षेत्र – I, नागपुर, पश्चिमी क्षेत्र – II, वडोदरा, दक्षिणी क्षेत्र – I, हैदराबाद और दक्षिणी क्षेत्र – II, बैंगलोर के लिए निकाली गई हैं।

PGCIL Apprentice Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
डिप्लोमा अपरेंटिस पद के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होगा चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

PGCIL Apprentice Bharti 2022: चयन प्रक्रिया व आयु सीमा
आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के जरिए तैयार की गई मेरिट के आधार पर किया जाएगा। शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।आयु सीमा संबंधी जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को देख सकते हैं।

Apprentice 2022: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर क्लिक करें।
2.मेल आईडी आदि दर्ज रजिस्ट्रेशन करें।
3.आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
4.अब सबमिट पर क्लिक करें।

Apprentice Recruitment 2022: इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 7 जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि – 31 जुलाई