Mission Rojgar: उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले साल मार्च तक सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में 50 लाख से अधिक नौकरिया निकालने का लक्ष्य रखा है। सरकार के एक प्रवक्ता ने इस बारे में प्रेस को जानकारी दी। नौकरियां सरकारी और प्राइवेट दोनो क्षेत्रों में पैदा करने का लक्ष्य रहेगा जिससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को लाभ मिल सके।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि “मिशन रोजगार” के तहत 50 लाख से अधिक युवाओ को मार्च 2021 तक सरकारी विभागों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में नौकरियों के आवेदन करने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हर विभाग में एक हेल्प डेस्क बनाई जाएगी, जो युवाओं को सरकारी विभागों में रोजगार प्रोग्राम के बारे में बताएगी। इससे नौकरी तलाश रहे युवाओं को भर्तियों की जानकारी से जुड़ने का आसान मौका मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में रोजगार का एक डाटाबेस भी तैयार किया जाएगा। इसके संबंध में डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड एमप्लाएमेंट के द्वारा एक ऐप और एक वेब पोर्टल भी बनाया जा रहा है। इस एप और वेबपोर्टल के माध्यम से हर 15 दिन में रोजगार से संबंधित डेटा को अपडेट किया जाएगा।
यह पूरा कैंपेन, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इंड्रस्टियल डेवलपमेंट कमिश्नर (IIDC) के जरिए संचालित किया जाएगा, जबकि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति इस सब की निगरानी करेगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक जिले में डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति नौकरियों के लिए जिला स्तर पर एक कार्य योजना तैयार करेगी। निजी क्षेत्र के सहयोग से प्रशिक्षण और रोजगार निदेशालय रोजगार मेलों का आयोजन भी करेगा।
इसी बीच 11 नवंबर को पश्चिम बंगाल सरकार ने भी जनवरी- फरवरी तक राज्य में 16,500 नई भर्तियां करने की घोषणा की है। ये सभी भर्तियां शिक्षक पदों पर की जाएंगी जिसके लिए TET पास उम्मीदवार पात्र होंगे।