MIDC Recruitment 2019: महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (Maharashtra Industrial Development Corporation) ने फायरमैन रेस्क्यूर, हेल्पर (फायर), ड्राइवर ऑपरेटर समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। यहां कुल 187 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास हैं और बाकी मांगी गई योग्यताएं पूरी करते हैं तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमआडीसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.midcindia.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 04 नवंबर 2019 तक या उससे पहले का समय है। आइए जानते हैं कुल रिक्तियों का विवरण, योग्यताएं और कितना मिलेगा वेतन।

इन पदों पर मिलेगी वैकेंसी, जानें कितनी-कितनी सीटें: फायरमैन बचाव दल की कुल 135, हेल्पर (फायर) की 36, ड्राइवर ऑपरेटर की 10, ड्राइवर (फायर) की 05 और ऑटो इलेक्ट्रीशियन 01 रिक्तियां हैं। एमआडीसी ने कुल 187 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।

योग्यता और आयु सीमा की शर्तें भी जानें
फायरमैन बचाव दल: 12वीं पास के साथ फायरमैन प्रमाण पत्र और एमएस-आईटी के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। इस पद पर ओपन कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 18 से 38 साल होनी चाहिए।
हेल्पर (फायर): 12वीं पास के साथ फायरमैन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
ड्राइवर ऑपरेटर और ड्राइवर (फायर): 12वीं कक्षा पास और ड्राइविंग लाइसेंस।
ऑटो इलेक्ट्रिशियन पद के लिए इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई होनी चाहिए। इन सभी पदों पर आवेदकों की आयु सीमा 18 से 43 वर्ष (अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए ) मांगी गई है।

सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का इतना होगा वेतनमान
फायरमैन बचाव दल – 19900 – 63200/ –
हेल्पर (फायर) – 15000 – 47600/ –
ड्राइवर ऑपरेटर – 21700 – 69100/ –
ड्राइवर (फायर) – 19900 – 63200/ –
ऑटो इलेक्ट्रीशियन – 25500 – 81100/ –