Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने सिख रेजीमेंटल सेंटर और पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट (झारखंड) के तहत विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी योग्य उम्मीदवार Indian Army Group C Recruitment 2021 के लिए तय समय के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय सेना के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में कारपेंटर के 1 पद, कुक के 6 पद, वॉशरमैन के 1 पद और टेलर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी। जबकि, सिख रेजिमेंटल सेंटर में एलडीसी के 1 पद, कुक के 4 पद और बुकमेकर के 1 पद सहित कुल 6 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और पुलिस वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में ग्रुप सी के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, सिख रेजिमेंटल सेंटर में एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। जबकि, कुक और बुकमेकर पदों के लिए कक्षा 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
Sarkari Naukri 2021: हाईकोर्ट में क्लर्क के 200 से अधिक पदों पर भर्ती, 63200 रुपए तक मिलेगी सैलरी
पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ग्रुप सी भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज कमांडेंट, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर, रामगढ़ कैंट, पिन कोड – 829130 (झारखंड) को रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से विज्ञापन जारी होने के 28 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, सिख रेजीमेंट सेंटर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन 8 जनवरी 2022 तक भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।