Indian Air Force Rally Recruitment 2020: भारतीय वायु सेना 10 से 19 दिसंबर, 2020 से यूपी, बिहार, दिल्ली, एमपी में रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन करने जा रही है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 28 नवंबर, 2020 तक इस भर्ती में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर दें। वहीं रजिस्ट्रेशन करने कि प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू होगी।
आयु सीमा: इस रिक्रूटमेंट भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का जन्म 17 जनवरी, 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ हो। आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदावारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंको के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए या मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित आधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे।
रिक्रूटमेंट रैली स्थल: रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन उत्तर प्रदेश में एयरमैन चयन केंद्र, वायु सेना स्टेशन कानपुर में किया जाएगा। वहीं दिल्ली/उत्तराखंड की उम्मीदवार एयरमैन सलेक्शन सेंटर, एयर फोर्स स्टेशन नई दिल्ली में भाग ले सकते हैं। बिहार में इस रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन एयरमैन सलेक्शन सेंटर, बिहटा, पटना में किया जाएगा वहीं मध्य प्रदेश एयरमैन सलेक्शन सेंटर, श्यामला हिल्स में होगा।
आवेदन कैसे करें: इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जा कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रिजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख 27 नवंबर, 2020 तथा रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।