IAF Air Force Station Apprentice Recruitment 2022: भारतीय वायु सेना के तहत एयर फोर्स स्टेशन, चंडीगढ़ ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी Air Force Station Recruitment 2022 के लिए 15 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Air Force Station Vacancy 2022: इतने पद खाली

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से टर्नर के 16 पद, मशीनिस्ट के 18 पद, मशीनिस्ट ग्राइंडर के 12 पद, शीट मेटल वर्कर के 22 पद, वेल्डर गैस एंड इलेक्ट्रिक के 6 पद, इलेक्ट्रीशियन एयरक्राफ्ट के 15 पद, कारपेंटर के 5 पद, मकैनिक इंस्ट्रूमेंट एयरक्राफ्ट के 15 पद, इलेक्ट्रीशियन के 12 पद और पेंटर जनरल के 10 पद सहित अप्रेंटिस के कुल 152 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Air Force Station Apprentice Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

एयर फोर्स स्टेशन पर अप्रेंटिस के इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 14 साल और अधिकतम आयु 21 साल तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

Air Force Station Apprentice Application: यहां करें आवेदन

अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसकी जानकारी पोस्ट /रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से तय समय के अंदर दी जाएगी। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org‌ पर 15 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ‌