The Kerala Story: फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। एडवोकेट निजाम पाशा ने एक याचिका दायर कर कहा कि इस फिल्म में हेट स्पीच को प्रमोट किया गया है और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की।
जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की बेंच ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सवाल किया कि आप पहले हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया है, पूरे प्रोसेस से गुजरी है। इस पर एडवोकेट पाशा ने गुहार लगाई, ‘माय लॉर्ड, आप एक बार ट्रांस्क्रिप्ट देख लें, फिल्म इसी सप्ताह रिलीज़ हो रही है’।
CJI के सामने मेंशन करना चाहिए थी याचिका
इस दौरान कोर्ट में मौजूद सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने दलील दी, ‘लॉर्डशिप, बस एक बार फिल्म की ट्रांसक्रिप्ट देख लें। ट्रेलर के अब तक 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। कल तक हम सब्सटेंशियल याचिका दाखिल कर देंगे। हालांकि बेंच कपिल सिब्बल के इस तर्क से सहमत नहीं दिखी और कहा कि उन्हें मामले को पहले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के सामने मेंशन करना चाहिए था’।
सिब्बल को सलाह- हमेशा सीधे यहां नहीं आना चाहिए
इस पर सिब्बल ने कहा कि हम जब तक सीजेआई चंद्रचूड़ के सामने मेंशन करेंगे तब तक तो फिल्म रिलीज हो जाएगी। इस पर जस्टिस नागरत्ना ने कहा, “आपको हमेशा सीधे यहां नहीं आना चाहिए”।
जस्टिस जोसेफ ने सवाल किया, क्या यह फिल्म केरल के बारे में है? इस पर सिब्बल ने कहा हां। जस्टिस जोसेफ ने आगे कहा कि किसी भी रिलीफ का यह कोई तरीका नहीं होता है।
फिल्म पर क्यों है विवाद?
द केरला स्टोरी 5 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं। फिल्म में केरल से 32000 महिलाओं के लापता होने पड़ताल की गई है। फिल्म में कथित तौर पर दिखाया गया है कि केरल से लापता है महिलाएं इस्लामिक स्टेट से जुड़ गईं। इस फिल्म को लेकर खासा विवाद पैदा हो गया है और दो धड़े नजर आ रहे हैं। एक इसे प्रोपेगेंडा करार दे रहा है तो दूसरा केरल की हकीकत बता रहा है।
क्या बोले केरल के मुख्यमंत्री?
केरल के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने फिल्म डायरेक्टर्स की आलोचना की और कहा है कि इस फिल्म में लव जिहाद के मुद्दे को उठाया गया और इसके जरिए आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ाया जा रहा है। विजयन ने कहा कि पहली नजर में फिल्म केरल के खिलाफ प्रोपेगेंडा नजर आती है और इसका मकसद सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना है।
उधर केरल में विपक्ष के नेता वीडी विजयन ने कहा है कि इस फिल्म को रिलीज होने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर केरल को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है।
शशि थरूर ने रखा एक करोड़ का इनाम
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ऐलान किया है कि जो यह साबित कर देगा कि केरल से 32000 महिलाएं लापता हुईं, उन्हें 1 करोड़ रुपए का इनाम देंगे। कांग्रेस नेता ने भी फिल्म को प्रोपेगेंडा करार दिया है।
BJP बोली- यही केरल की हकीकत
उधर, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने फिल्म के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा है कि केरला स्टोरी, केरल की वास्तविक सच्चाई दिखाती है कि किस तरीके से राज्य का इस्लामीकरण हो गया है और लव जिहाद का खतरा बढ़ा है। इसे समझना होगा।
क्या बोलीं फ़िल्म की एक्ट्रेस?
तमाम विवाद के बीच फिल्म के निर्माताओं ने प्रोपेगेंडा की बात को सिरे से खारिज कर दिया और कहा है कि कोई राय बनाने से पहले फिल्म जरूर देखनी चाहिए। उधर फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म को प्रोपेगेंडा कहकर सिरे से खारिज करना ठीक नहीं है। मैं खुद ऐसी लड़कियों से मिली हूं और उनकी कहानी बहुत डरावनी है। मैं खुद अंदर तक हिल गई।