राजस्थान के अमेट राजघराने (Amet Clan) से ताल्लुक रखने वालीं राजकुमारी सुदर्शना सिंह चुंडावत (Sudarshana Chundawat) और हिमाचल प्रदेश के बुशहर राजघराने (Bushahr Dynasty) से ताल्लुक रखने वाले विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) की लड़ाई कोर्ट की दहलीज पर है। सुदर्शना सिंह ने दहेज उत्पीड़न से लेकर Extra Marital Affair जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं।

उदयपुर की कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के बेटे और शिमला ग्रामीण (Shimla Rural) से विधायक विक्रमादित्य सिंह और उनकी सांसद मां प्रतिभा सिंह को समन किया है। सुदर्शना सिंह और विक्रमादित्य की शादी साल 2019 में बेहद धूमधाम और लैविश तरीके से हुई थी।

‘हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं लाई’

सुदर्शना चुंडावत (Sudarshana Chundawat) लंबे वक्त से अपने पति विक्रमादित्य सिंह से अलग रह रही हैं। उन्होंने विक्रमादित्य पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं और कहा है कि उनका अमरीन नाम की महिला से Extra Marital अफेयर चल रहा है। दोनों शादी करने वाले हैं। Indian Express के पास मौजूद FIR की कॉपी के मुताबिक, सुदर्शना ने कहा है कि शादी के बाद उनके परिवार वालों ने उन्हें ‘स्त्री धन’ के रूप में एक से बढ़कर एक सोने-चांदी के गहने दिए थे।

ससुराल वालों ने रख लिये सारे गहने

सुदर्शना चुंडावत (Rajkumari Sudarshana Chundawat) का आरोप है कि उन्हें मायके से जो गहने मिले थे उसे ससुराल वालों ने रख लिया है। इसके बावजूद ससुराल वालों का कहना है कि वह अपने हैसियत के मुताबिक दहेज लेकर नहीं आईं। बार-बार ताना देते रहे और 10 करोड़ रुपये कैश की मांग की। 20 अक्टूबर 2020 को उन्हें मायके वापस भेज दिया।

‘एक बार होती है शादी, इसीलिये सहती रही जुल्म’

सुदर्शना का कहना है मेरे परिवार और कास्ट में लड़की की शादी सिर्फ एक बार होती है, इसीलिये मैं सबकुछ बर्दाश्त करती रही। ससुर वीरभद्र सिंह के निधन के बाद वापस ससुराल भी गई थी, लेकिन 15 दिनों में ही मुझे वापस भेज दिया।

कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं विक्रमादित्य सिंह

उधर, विवाद के बीच विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया है और कहा है कि दहेज जैसी कोई बात ही नहीं है। बता दें, विक्रमादित्य सिंह इस बार हिमाचल की शिमला (ग्रामीण) सीट से MLA बने हैं। वे हिमाचल के सबसे अमीर विधायकों में से एक हैं। विक्रमादित्य ने नामांकन के वक्त अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास कुल 101 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है। फॉर्च्यूनचर, सिग्मा 4 और लैंड रोवर जैसी कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक भी हैं।

बता दें विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh Biography Property) की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई हिमाचल के बिशप स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। ट्रैप शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं। (पढ़ें-पूरी खबर इस लिंक पर…)