लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्‍यू द‍िया है। 2019 में भी लोकसभा चुनाव से पहले (जनवरी में) प्रधानमंत्री ने एएनआई की स्‍म‍िता प्रकाश को इंटरव्‍यू द‍िया था। दोनों इंटरव्‍यू में काफी कुछ समानताएं भी हैं और कुछ अंतर भी है। दोनों बार के इंटरव्‍यू में पूछे गए सवालों की तुलना करें तो 2019 में जनता और चुनाव से जुड़े कुछ मुद्दों पर अच्‍छे सवाल पूछे गए थे, 2024 में पूछे गए सवालों में उस तेवर का अभाव साफ देखा जा सकता है।

पहला सवाल

2019 में स्‍म‍िता प्रकाश ने इंटरव्‍यू की शुरुआत इस सवाल से की थी- 2018 की चुनावी हार (मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़) के बाद आपकी पार्टी कितनी कॉन्फिडेंट है कि 2019 के चुनाव जीत पाएंगे आप?

2024 में इंटरव्‍यू की शुरुआत कुछ इस तरह हुई- मेरा पहला सवाल यह है कि आपने कई भाषणों में कहा है कि 2024 आपका लक्ष्य नहीं है, 2047 है। 2047 तक क्या होने वाला है और क्या यह चुनाव महज एक औपचारिकता है?

कुछ और शुरुआती सवालों पर नजर डालें

2019 के इंटरव्‍यू में प्रधानमंत्री से पूछे गए शुरुआती सवाल ये थे-

*5 राज्यों में चुनाव हारी है बीजेपी और आप प्रधानमंत्री हैं एनडीए सरकार की तरफ से क्या आप इसे हर नहीं मानते, असफलता नहीं मानते?

*जिन राज्यों में आपने कैम्पेन किया वहां वोट प्रतिशत सीट में तब्दील नहीं हो पाया, कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि मोदी लहर या मोदी मैजिक कम हो गया है?

  1. *विपक्षी दल यह मान रहे हैं कि मोदी मैजिक कम हो गया है, ऐसे में बीजेपी को 180 सीटों से कम मिल सकता है, क्या आप यह मान सकते हैं कि ऐसा होगा?
  2. *अगर आपके नैरेटिव की बात करें तो आप कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहते हैं पर जनता कांग्रेस को एक विकल्प के रूप में देखती है तभी तो हिंदी बेल्ट में जहां आपकी जड़ें मजबूत हैं, कांग्रेस को जीत मिल रही है। कांग्रेस मुक्त भारत का आपका गोल तो साकार नहीं हो पा रहा?
  3. *2017 तक कहा जाता था कि मोदी-शाह की जोड़ी को कोई हरा नहीं सकता पर लेकिन अब ऐसा लगता है कि लीडरशिप कॉ ज़िम्मेदारी लेनी होगी, अगर आपका नैरेटिव इतना सफल है तो ऐसा क्यों हो रहा है कि आप चुनाव हार रहे हैं? क्या लीडरशिप को जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए?

2024 में शुरुआती सवाल कुछ ये पूछे गए-

  • प्रधानमंत्री जी, आपने दो बातें बताईं जिनके बारे में मैं पूछना चाहती हूं। जब आप अपने भाषणों में कहते हैं कि ट्रेलर है और आप बहुत कुछ करने जा रहे हैं. तो, लोगों का एक हिस्सा ऐसा है जो थोड़ा घबरा जाता है कि मोदीजी क्या करने जा रहे हैं। दूसरे, जिन लोगों को आप पर पूरा भरोसा है, उन्हें लगता है कि अभी और काम करना बाकी है और मोदी उसे अंजाम देने वाले हैं। तो दोनों के लिए, 2047 के लिए आपका दृष्टिकोण क्या है? यह विज़न कैसे सफल होगा? आपका गेम प्लान क्या है?
  • चुनाव अभी भी चल रहे हैं, अभी तक कोई नतीजा नहीं आया है और आप 100 दिन की योजना बना रहे हैं?
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्या आपने बहुत सारा टेक्निकल वर्क किया है? क्या आप हमें एक छोटा सा ट्रेलर दे सकते हैं?
  • क्या आपने एक टाइम टेबल बनाया है?
  • मोदी जी, आपने एक शब्द गढ़ा है जो बहुत लोकप्रिय हो गया है, मोदी की गारंटी। अब चुनाव के दौरान कई लोग कह रहे हैं कि उम्मीदवार महत्वपूर्ण नहीं है। वोट तो मोदी जी को ही जा रहा है क्योंकि वही गारंटी हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 में 370 सीटें कहां से लाएगी भाजपा? पूरी खबर पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें

काला धन का मुद्दा तब भी था, आज भी है

काला धन एक बड़ी समस्‍या 2019 में थी, अभी भी है। ऐसा प्रधानमंत्री के दोनों ही इंटरव्‍यू से समझा जा सकता है। प‍िछली बार प्रधानमंत्री से सवाल क‍िया गया था- कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि 2018 की हार के पीछे मेन कारण हैं नोटबंदी और GST को सही तरीके से लागू नहीं किया जाना। अगर आप पीछे देखें तो क्या नोटबंदी की जरूरत थी, क्या उसके उद्देश्य पूरे हुए? नरेंद्र मोदी ने कहा था काले धन से समानांतर अर्थव्‍यवस्‍था चल रही थी, ज‍िसकी कमर तोड़ने के ल‍िए नोटबंदी की गई थी।

इस पर काउंटर क्‍वेश्‍चन भी क‍िया गया था- ब्लैक मनी की आपने बात की थी देश के इकोनॉमिक ऑफ़ेन्डर चहाए वो नीरव मोदी, मेहुल चोकसी या विजय माल्या हों सब अभी भी देश के बाहर हैं, वो जो उद्देश्य थे पैरेलल इकोनॉमी बंद करने के और Economic Offender को वापस लाने के वो अभी भी पूरे नहीं हो पाये हैं?

क्‍या इलेक्टोरल बॉन्‍ड लाने का फैसला गलत था?

एक और सवाल यह था- 2013 से आपके जितने भी भाषण थे उनमें 2G, 3G, दामाद जी की बात थी लेकिन ये लोग तो अभी भी लोधी गार्डन में सैर करते नजर आते हैं, कोई जेल नहीं गया?

2024 में प्रधानमंत्री से जब पूछा गया क‍ि क्‍या इलेक्टोरल बॉन्‍ड लाने का फैसला गलत था? प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि चुनाव को काले धन से मुक्‍त कराने के ल‍िए एक छोटे से उपाय के तौर पर इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड लाया गया था। यह बात अलग है क‍ि साल-दर-साल चुनाव के वक्‍त जब्‍त होने वाली नकदी बढ़ती ही गई। उन्‍होंने कहा क‍ि इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड की यह सक्‍सेस स्‍टोरी है क‍ि इसके चलते चंदा देने-लेने वालों का ब्‍योरा म‍िल रहा है। आज देश पूरी तरह काले धन की तरफ धकेल द‍िया गया है। सब लोग पछताएंगे।

2019 के इंटरव्‍यू में पूछे गए बाकी सवाल-

  • इंतजार नहीं करना चाहता इसलिए मोदी जी को वोट दिया लोगों ने पर 5 साल हो गए हैं अब तक कुछ हो नहीं पाया है?
  • आपका लॉयल वोट बेस व्यापारियों और मिडिल क्लास का है, पर मिडिल क्लास को लगता है कि वो टैक्स दिये जा रहा है पर कोई राहत नहीं मिलती, क्या मिडिल क्लास के लिए आपके पास कुछ है जिससे उन्हें राहत मिले।
  • बहुत से लोग कहते हैं कि किसानों के लिए मोदी जी ने उतना नहीं किया जितना वो कहते हैं। राहुल गांधी ने किसानों का जो कर्ज माफ किया उसे आपने लॉलीपॉप कहा लेकिन जब किसान अपना कर्ज नहीं चुका पाता वहीं, दूसरी ओर इकोनॉमिक ऑफ़ेन्डर हैं जो मजा लूट रहे हैं। ऐसे में किसानों को तो लगेगा कि राहुल गरीबों के साथ हैं, किसानों के साथ हैं। इस पर आप क्या कहेंगे?
  • आपकी पार्टी के वर्कर्स का एक बड़ा मुद्दा रहा है राम मंदिर के लिए ordinance लाना, जैसे आप ट्रिपल तलाक के लिए ordinance ले आए वैसे ही राम मंदिर के लिए क्यों नहीं ला सकते, यह सिर्फ एक मुद्दा बनकर ही क्यों रह गया है?
  • सुरक्षा की बात की जाये तो गाय को लेकर जो लिंचिंग हो रही है कांग्रेस पार्टी यहां तक कि नसीरुद्दीन शाह भी कह रहे हैं कि मुसलमान अपने आप को महफूज नहीं समझता है अब हिंदुस्तान में। यहां तक कि इमरान खान भी कह रहे हैं कि वो भारत के प्रधानमंत्री को सिखाएँगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा सुलूक किया जाये। तो अब आप बताइये कि ये insecurity मुसलमानों में क्यों है और इसके लिए सहानुभूति क्यों नहीं आ रही बीजेपी लीडर्स से?
  • आपकी जो progressive सोच है उसमें मुस्लिम महिलाओं के लिए Tripple talaq ordinance भी शामिल है, अपने कहा कि आप उन्हें mainstream में लाना चाहते हैं लेकिन जब सबरीमाला का मुद्दा आता है तो आपकी पार्टी tradition, custom इसमें फंस जाती है। तो एक समुदाय के लिए प्रोग्रेसिव सोच और दूसरे के लिए कस्टम, ट्रेडीशन क्यों? क्या ये सोच में विभाजन नहीं है?
  • महागठबंधन जिसका मज़ाक बनाया जाता था ऐसा लगता है वो बन रहा है पर चंदबाबू नायडू कहते हैं कि केसीआर का जो गठबंधन बन रहा है उसे मोदी जी समर्थन दे रहे हैं तो क्या आप बता सकते हैं कि क्या आप KCR के गठबंधन को समर्थन दे रहे हैं?
  • आइडिया और एजेंडा की बात करें तो क्या एनडीए और सहयोग‍ियों को जोड़ सकती है अपने साथ?
  • आप भी अपने सहयोगियों को साथ नहीं रख पा रहे हैं, ऐसा नहीं लगता आपके allies भी चुनाव के रिजल्ट देखकर muscle flexing कर रहे हैं?
  • आपने दक्षिण में इतनी रैलियाँ की पर बीजेपी का फुटप्रिंट जमा नहीं पाये, क्या आप भी किसी के साथ जुड़कर दक्षिण भारत में अपना फुटप्रिंट मजबूत करेंगे?
  • कांग्रेस और विपक्षी दल कहते हैं कि बीजेपी ने देश की संस्थाओं को कमजोर किया है, इसके लिए वो सीबीआई का उदाहरण देते हैं जहां नंबर 1-2 की लड़ाई इतनी हो गयी कि पीएम को हस्तक्षेप करना पड़ा, आरबीआई के चीफ ने भी अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया, इस बारे में आपका क्या कहना है?
  • राफेल को लेकर राहुल ने सीधा आप पर भ्रष्टाचार, chronic capitalism का आरोप लगाया है पर आप चुप रहे। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी आपके दोस्त हैं उनका नाम लेकर आपने फ्रांस पर दबाव बनाया और राफेल ज्यादा दाम पर खरीदना पड़ा पर आपने कोई सफाई नहीं दी, आपकी पार्टी के लोग सफाई दे रहे पर आपने कुछ नहीं कहा?
  • सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कई पूर्व सैनिकों ने कहा कि उसका राजनीतिक इस्तेमाल नहीं होना चाहिए था पर हर चुनाव में भाजपा उसका सक्सेस और पॉलिटिकल तौर पर इस्तेमाल कर रही है, क्या यह गलत है?
  • जिस दिन सर्जिकल स्ट्राइक हुआ कहा जाता है कि आपको live info दी जा रही थी, आपको स्टेप बाई स्टेप पता था क्या हो रहा है, उस वक्त आप क्या सोच रहे थे क्योंकि अगर सफल नहीं होता तो जिम्मेदारी भी आपकी होती, हो सकता था लोग आपको war mongering pm बोलते क्योंकि आप पाकिस्तान पर हमला कर रहे थे, तो ऐसे में आपके दिमाग में क्या चल रहा था?
  • आप पहली बार के सांसद हैं आपको संसद में बैठकर कैसा लगा क्या आपने कभी सोचा तब कि राहुल गांधी आपको आकर गले लगाएंगे और आंख मारेंगे, उस वक्त आपको कैसा महसूस हुआ?

लोकसभा चुनाव 2024 में मुस्लिम लीग के बाद पीएम ने मुगलों को घसीटा, पर मंदिर तो हिंदू राजा भी तोड़ते थे, पूरी खबर पढ़ने के लिए फोटो पर क्लिक करें-

ईडी पर सवाल

2019 में स्‍म‍िता प्रकाश का सवाल था- ईडी के बारे में भी कांग्रेस का कहना है कि embarrassment directorate बन गयी है प्रतिशोध के तहत केस हो रहे हैं, इस पर आप क्या कहेंगे?

इस बार भी ईडी की कार्रवाई पर सवाल हुआ, ज‍िसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि प‍िछले दस साल में ईडी ने 2200 करोड़ रुपए नकद जब्‍त क‍िए हैं। स‍िर्फ 3 फीसदी मामले राजनीत‍िक लोगों के ख‍िलाफ दर्ज हुए हैं। भ्रष्‍टाचार बड़ा मुद्दा है और ईडी सही काम कर रहा है।

2024 के इंटरव्यू के कुछ और सवाल

*मोदी जी, आप भरोसे की बात करते हैं. हमारी कैमरा टीमें जहां भी जाती हैं, उम्मीदवार हो या वक्ता, सभी मोदी पर भरोसे की बात करते हैं तो क्या हम इस स्थिति में आ गए हैं कि पहले कहा जाता था कि इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा और अब मोदी इज भारत, भारत इज मोदी। क्या हम उस स्तर तक पहुंच गये हैं?

*मैं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की बात कर रही, यह राजनीतिक मुद्दा नहीं होना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ है। जब चुनाव आता है तो विपक्ष हो या बीजेपी एक दूसरे पर पापी होने का आरोप लगाते हैं। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने इसका राजनीतिकरण किया है इसलिए वे पापी हैं। बीजेपी का कहना है कि निमंत्रण देने के बावजूद आप प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आए इसलिए आप पापी हैं तो आप इसे कैसे देखते हैं?

*क्या यह आपके लिए एक आध्यात्मिक आंदोलन था?

*बात करते हैं दक्षिण भारत की। सबसे पहले मैं दक्षिण भारत के कुछ मुद्दों पर बात करूंगी। तमिलनाडु में बीजेपी नेता आए हैं, जिन पर मीडिया का खूब ध्यान है और वो हैं अन्नामलाई जी। उन्हें पूरा भरोसा है कि बीजेपी को तमिलनाडु में डबल डिजिट का आंकड़ा मिलेगा। क्या आप इससे सहमत हैं?

*अगर परिवार आधारित राजनीति की बात करें तो तमिलनाडु में डीएमके ने सनातन के खिलाफ काफी बयान दिए हैं और वे लंबे समय से ऐसा कर रहे हैं लेकिन अब लोग थोड़े आक्रोशित नजर आ रहे हैं। तो आपको क्या लगता है, क्या जागरूकता के कारण लोग बीजेपी की ओर रुख कर रहे हैं? या फिर सनातन के ख़िलाफ़ उनके बयानों की वजह से अन्य राज्यों में भी असर हो रहा है?

*तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और कुछ अन्य दक्षिण राज्यों के मंत्री और मुख्यमंत्री हैं। उनका कहना है कि दक्षिण भारत और उत्तर भारत अलग है और बीजेपी दक्षिण भारत में दखल नहीं दे सकती। राहुल गांधी ने संसद में यह भी कहा था कि अगर आप पूर्व में देखें, बंगाल से लेकर उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल तक, पूरे क्षेत्र में बीजेपी दखल नहीं दे पाएगी। क्या दक्षिण भारत और उत्तर भारत दो अलग-अलग यूनिट हैं?

*कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और खासकर मोदी जी इस विविधता की सराहना नहीं करते. वे इसे एक रंग के रूप में चित्रित करना चाहते हैं। और अगर बीजेपी 400 जीतती है तो एक ही भाषा और एक ही धर्म होगा और वो भी वही जो मोदी कहते हैं

*कुछ मुख्यमंत्री ऐसे भी हैं जो कहते हैं कि उन्हें केंद्र से सहयोग नहीं मिलता। कुछ मुख्यमंत्री दक्षिण के भी हैं। आप मुख्यमंत्री भी रहे हैं। अब पिछले 10 साल से आप प्रधानमंत्री हैं। जब आप मुख्यमंत्री थे और अब प्रधानमंत्री हैं तो क्या Cooperative Federalism के बारे में आपके विचार बदल गए हैं? और क्या उन्हें सच में समर्थन नहीं मिलता?

*मोदी जी, मैं आपसे G20 के बारे में दो प्रश्न पूछना चाहती, एक राष्ट्रपति बाइडेन और प्रिंस सलमान के क्लासिक शॉट, हैंडशेक के बारे में है। दूसरे, उस समय पश्चिमी मीडिया में बहुत सारे लेख थे कि कोई सहमति नहीं होगी और कोई घोषणा नहीं होगी। लेकिन एक घोषणा थी तो हमें इन दोनों चीजों की बैक स्टोरी बताएं। सबसे पहले, आपने वह हैंड शेक कैसे पूरा किया? और दूसरी बात, घोषणा कैसे हुई?

*इसमें व्यक्तित्व की राजनीति भी है क्योंकि अगर विदेश नीति की बात करें तो खाड़ी देशों के साथ हमारे रिश्ते बेहतर हुए हैं। इसके लिए कई लोग कहते हैं कि यह आपके व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण है। वहां आपको भी सम्मान दिया गया तो चाहे पूर्वी एशिया हो या पश्चिमी एशिया, इसमें व्यक्तित्व की राजनीति कितनी महत्वपूर्ण है? चाहे वह किसी देश का राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री, आप उनके साथ एक पर्सनल कनेक्शन रखते हैं। यहां व्यक्तित्व की राजनीति कितनी भूमिका निभाती है?

2024 में एएनआई को द‍िए नरेंद्र मोदी के इंटरव्‍यू का वीड‍ियो

2019 में एएनआई को द‍िए नरेंद्र मोदी के इंटरव्‍यू का वीड‍ियो-