भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी सह‍ित कई पार्ट‍ियों के चुनाव अभ‍ियान प्रबंधक रहे और फ‍िलहाल ब‍िहार में एक राजनीत‍िक व‍िकल्‍प खड़ा करने की कोश‍िश कर रहे प्रशांत क‍िशोर लोकसभा चुनाव 2024 के पर‍िणामों पर चुप हैं। उनके एक्‍स (पूर्व में ट्व‍िटर अकाउंट) पर एक जून के बाद कोई पोस्‍ट नहीं है। इससे पहले उन्‍होंने बीजेपी की शानदार वापसी का अनुमान लगाया था और यह भी कहा था क‍ि पश्‍च‍िम बंगाल मं बीजेपी हैरान करने वाला प्रदर्शन करेगी और तृणमूल कांग्रेस बुरी तरह प‍िटेगी। उनका दोनों ही अनुमान बुरी तरह गलत साब‍ित हुआ है।

क‍िशोर ने एक जून को एग्‍ज‍िट पोल के नतीजे आने के बाद एक्‍स अकाउंट पर आख‍िरी पोस्‍ट क‍िया था। इसमें उन्‍होंने कहा था- अगली बार चुनाव और राजनीति की बात हो तो अपना क़ीमती वक़्त ख़ाली बैठे फ़र्ज़ी पत्रकार, बड़बोले नेताओं और Social Media के स्वयंभू विशेषज्ञों की फ़िज़ूल की बातों और विश्लेषण पर बर्बाद मत करिए।

एग्‍ज‍िट पोल में बीजेपी और एनडीए के ल‍िए शानदार नतीजों का अनुमान था, जो पूरी तरह गलत साब‍ित हुए।

किस एग्जिट पोल ने किसे दी थी कितनी सीटें

चैनल/एजेंसीएनडीएइंड‍ियाअन्‍य
इंडिया टुडे-एक्सिस-माई इंडिया361-401131-1668-20
एबीपी न्यूज-सी वोटर353-383152-1824-12
इंडिया टीवी-सीएनएक्स371-401109-13928-38
र‍िपब्‍ल‍िक भारत-मैट्रीज353-368118-13343-48
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या40010736
जन की बात362-392141-16110-20
न्‍यूज नेशन342-378153-16921-23
र‍िपब्‍ल‍िक टीवी-पी मार्क35915430
इं‍ड‍िया न्‍यूज-डी डायनाम‍िक्‍स37112547
दैनिक भास्कर (अपने पत्रकारों का अनुमान)281-350145-20133-49
टाइम्स नाऊ-ईटीजी35815233
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट34216635
इंडिया डेली लाइव360-40696-11630-60

एक जून से पहले प्रशांत क‍िशोर ने 23 मई को ट्वीट क‍िया था। इसमें उन्‍होंने उन लोगों को आड़े हाथ ल‍िया था, ज‍िन्‍होंने चुनाव नतीजों के बारे में उनके अनुमान पर शक जाह‍िर क‍िया था या इसके ल‍िए उनकी आलोचना की थी।

प्रशांत क‍िशोर लगातार इंटरव्‍यूज दे रहे थे और सबमें बीजेपी के अच्‍छे चुनावी प्रदर्शन का अनुमान लगा रहे थे। उनका कहना था क‍ि बीजेपी 2019 से भी अच्‍छा प्रदर्शन करेगी, यान‍ि उसकी 303 से भी ज्‍यादा सीटें आएंगी। उनका कहना था क‍ि नरेंद्र मोदी के ख‍िलाफ कोई गुस्‍सा द‍िखाई नहीं दे रहा है।

असल में बीजेपी को 240 और एनडीए को 293 सीटें आईं। 2019 से क्रमश: 63 और 60 सीटें कम। पश्‍चिम बंगाल में भी बीजेपी को छह सीटों का नुकसान हुआ और वह 12 सीटों पर स‍िमट गई।

चुनाव परिणाम 2024 में किसे मिली कितनी सीटें

पार्टी सीटें
बीजेपी 240
कांग्रेस 99
सपा 37
टीएमसी 29
जेडीयू 12
टीडीपी 16
डीएमके 22

उधर, पुराने चुनाव व‍िश्‍लेषक रहे योगेंद्र यादव ने अनुमान लगाया क‍ि बीजेपी को बहुमत नहीं आ रहा और उसे 250 के करीब सीटें आएंगी। वह अंत तक अपने अनुमान पर डटे रहे। उन्‍होंने लेख ल‍िख कर अपने आंकलन का कारण भी बताया और वीड‍ियो के जर‍िए भी अपनी बात कहते रहे।

चुनाव नतीजे आने के बाद जहां योगेंद्र यादव लगातार व‍िभ‍िन्‍न मंचों पर अपनी बात रखते रहे, वहीं प्रशांत क‍िशोर की राय नदारद रही। उनके अनुमानों को लेकर सोशल मीड‍िया पर उनकी खूब आलोचना भी हो रही है, पर क‍िशोर की प्रत‍िक्र‍िया नहीं आई है।

एग्जिट पोल्स के बाद प्रशांत ने की थी राहुल गांधी की आलोचना

एग्‍ज‍िट पोल नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए जब राहुल गांधी ने कहा था कि इंड‍िया गठबंधन को 295 सीटें मिलने जा रही है, तब भी प्रशांत क‍िशोर ने उनकी आलोचना की थी और कहा था क‍ि आज कांग्रेस का 5 प्रतिशत वोट भी बिहार में नहीं है। हालांक‍ि, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को ब‍िहार में 9 फीसदी से ज्‍यादा वोट म‍िला है।

क‍िशोर वैसे, एक्‍स पर ज्‍यादा सक्र‍िय नहीं रहते हैं। उन्‍होंने अपने चुनावी अनुमानों की आलोचना करने वालों पर तंज कसते हुए जो ट्वीट क‍िया, वह करीब एक साल में क‍िया गया उनका पहला ट्वीट था। इसके करीब आठ द‍िन बाद एक जून को उन्‍होंने अगला ट्वीट क‍िया, लेक‍िन उसके बाद फ‍िर वह शांत ही रहे।

2025 के ब‍िहार व‍िधानसभा चुनाव में उतरने की प्रशांत किशोर की योजना

एक्‍स पर प्रशांत क‍िशोर के करीब सात लाख फॉलोवर्स हैं। क‍िशोर आजकल ब‍िहार में यात्रा कर रहे हैं और जनसुराज अभ‍ियान के तहत लोगों को खुद से जोड़ रहे हैं। उनकी योजना नया दल बना कर 2025 के ब‍िहार व‍िधानसभा चुनाव में उतरने की है।

जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा, ‘मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा।